scriptकेसी त्यागी ने की कन्हैया की तारीफ, कहा- RJD के होते प्रत्याशी तो मुकाबला होता दिलचस्प | jdu leader k c tyagi praised kanhaiya kumar | Patrika News

केसी त्यागी ने की कन्हैया की तारीफ, कहा- RJD के होते प्रत्याशी तो मुकाबला होता दिलचस्प

locationनई दिल्लीPublished: Apr 29, 2019 04:07:26 pm

Submitted by:

Kaushlendra Pathak

कन्हैया कुमार के मुरीद हुए केसी त्यागी!
तेजस्वी यादव से बेहतर नेता हैं कन्हैया कुमार-त्यागी
तेजस्वी के कारण नहीं हो पाया RJD और CPI के बीच गठबंधन

k c tyagi

केसी त्यागी ने की कन्हैया की तारीफ, कहा- RJD के होते प्रत्याशी तो मुकाबला होता दिलचस्प

नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव की सरगर्मियां अपने चरम पर हैं। चौथे चरण का मतदान जारी है, कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) के नेता केसी त्यागी (K. C. Tyagi) ने बेगूसराय (Begusarai) से सीपीआई (CPI) उम्मीदवार कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के उम्मीदवार होते तो यहां मुकाबला बेहद दिलचस्प होता।
पढ़ें- बंगाल की धरती से ममता पर पीएम मोदी का प्रहार, दीदी के 40 विधायक हमारे संपर्क में है

केसी त्यागी ने की कन्हैया की तारीफ

केसी त्यागी ने बेगूसराय लोकसभा सीट पर मुख्य मुकाबला आरजेडी और भाजपा के बीच है। लेकिन, कन्हैया कुमार ने इस मुकाबले को बेहद रोचक बना दिया है। त्यागी ने कहा कि कन्हैया महागठबंधन की ओर से होते तो मुकाबला कांटे का होता। जेडीयू नेता ने कहा कि कन्हैया कुमार तेजस्वी से ज्यादा फेमस हैं। कन्हैया ने जो भी हासिल किया है, वह अपने बलबूते पर किया है। वह अपनी कर्मठता से जेएनयू के अध्यक्ष बने, जबकि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद की बदौलत नेता प्रतिपक्ष बने हैं।
पढ़ें- आसनसोल हिंसा पर गरमाई सियासत, मुनमुन बोलीं- देर से उठी, कुछ नहीं मालूम, चुनाव आयोग पहुंची BJP-TMC

तेजस्वी पर हमलावार हुए त्यागी

केसी त्यागी ने यहां तक कहा कि तेजस्वी को डर था कि कन्हैया कुमार कहीं उनसे आगे न निकल जाए, इसलिए वामदल से गठबंधन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि पिछले 25-30 साल आरजेडी और सपीआई के बीच गठबंधन था, लेकिन इस बार जो हुआ उसके पीछे यही कारण है। राजद नेता तेजस्वी पर तंज कसते हुए केसी त्यागी ने कहा कि वो अभी राजनीति में कच्चे हैं और अपने पिता की बदौलत उन्होंने ख्याति पाई है। लेकिन, कन्हैया ने अकेल दम पर नाम कमाया और आज बेगूसराय सीट पर मुकाबला बेहद रोचक बना दिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो