
,,
नई दिल्ली। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ( MNS ) के प्रमुख राज ठाकरे ( MNS Chief Raj Thackeray ) ने शैडो कैबिनेट ( Shadow cabinet ) का गठन किया है। इस कैबिनेट में राज ठाकरे ( Raj Thackeray ) ने अपने बेटे अमित ठाकरे ( Amit Thackeray ) को पर्यटन मंत्री बनाया है।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ( Maharastra Assembly Election ) में MNS को केवल एक सीट मिली थी। राज्य में फिलहाल शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार है।
यहां गौर करने वाली बात यह है कि राज ठाकरे ( Raj Thackeray ) ने अपने बेटे को वहीं मंत्रालय दिया है, जो CM उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray ) के बेटे आदित्य ठाकरे ( Aditya Thackeray ) संभाल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार पर्यटन विभाग की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद अमित ठाकरे अपने अपने चचरे भाई यानी आदित्य ठाकरे के कामकाज पर पैनी नजर रखेंगे।
गौरतलब है कि 9 मार्च मार्च को महाराष्र्ट नवनिर्माण सेना का 14वां स्थापना दिवस था। पार्टी स्थापना दिवस के इस मौके पर राज ठाकरे ने शैडो कैबिनेट के गठन का ऐलान कर दिया।
इसके साथ ही अपने बेटे अमित ठाकरे को पर्यटन और कानून व न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी दी।
दरअसल, भारत में शैडो कैबिनेट ब्रिटिश संसद वाली परंपरा की देन मानी जाती है। इस परंपरा के तहत विपक्षी पार्टी शैडो कैबिनेट का गठन कर अपने वरिष्ठ नेताओं को मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपती है।
संबंधित मंत्रालय का प्रभारी सत्तारूढ दल को उसकी गलत नीतियों को लेकर घेरता है। इसके साथ ही सत्ताधारी पार्टी को समय समय पर सुझाव भी दे सकता है।
Updated on:
10 Mar 2020 08:17 am
Published on:
09 Mar 2020 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
