scriptPratapgarh News : डॉक्टर की धमकी, बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे, परेशान पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला | Pratapgarh News Doctor threat he will implicate her in a False Rape Case Distressed Husband Pleaded to Collector know whole matter | Patrika News
प्रतापगढ़

Pratapgarh News : डॉक्टर की धमकी, बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे, परेशान पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

Pratapgarh News : तीन महीने पहले गलत उपचार से हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

प्रतापगढ़Dec 04, 2024 / 04:34 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Pratapgarh News Doctor threat he will implicate her in a False Rape Case Distressed Husband Pleaded to Collector know whole matter
Pratapgarh News : तीन महीने पहले गलत उपचार से हुई एक विवाहिता की मौत के मामले में मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाते हुए विवाहिता के पति ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसकी डिग्री की जांच की मांग की गई। ज्ञापन में बताया गया कि यह चिकित्सक पूरी तरह से फर्जी है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

पीड़ित ने बताया अपना दर्द

बोरी पी निवासी कमलेश निनामा ने बताया कि तीन महीने पहले उसकी पत्नी संतोष की तबीयत खराब होने पर वह पीपलखूंट में एक निजी चिकित्सालय पर डॉक्टर मनसुख को दिखाने गया। यहां चिकित्सक ने बिना जांच किए उसे हाइ डोज दे दिया। जिस पर रास्ते में ले जाते समय उसकी मृत्यु हो गई। इस मामले में पीपलखूंट थाने में मनसुख के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मनसुख को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में समाजजनों और पंचों के दबाव के कारण उसने मनसुख के साथ तीन लाख 5 हजार रुपए में राजीनामा कर लिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Cabinet Meeting : SC, ST की भूमि रूपांतरण प्रक्रिया हुई सरल, प्रेम चंद बैरवा ने सीएम भजनलाल को कही बड़ी बात

बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे

13 सितंबर को मनसुख ने उसे 25 हजार रुपए दिए और बाकी की रकम कुछ दिनों बाद देने की बात कही। लेकिन बाद में वह बाकी के रुपए देने में आनाकानी करने लगा और 15 नवंबर को जब वह उसके घर पर रुपए लेने गया तो उसने धमकाया तथा घर की महिलाओं ने उसके ऊपर पत्थर फेंके। डॉक्टर ने कहा कि अब रुपए मांगने आया तो बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे।
यह भी पढ़ें

RGHS योजना की गाइडलाइन में बड़ा बदलाव, नया सिस्टम लागू

इंसाफ की लगाई गुहार

पूरे मामले को लेकर कमलेश ने आज परिजनों और ग्रामीणों के साथ मिनी सचिवालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप तथा इंसाफ की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें

Rajasthan News : 31 दिसंबर तक नहीं कराया अगर ये काम तो, नहीं मिलेगा राशन

Hindi News / Pratapgarh / Pratapgarh News : डॉक्टर की धमकी, बलात्कार के झूठे मामले में फंसा देंगे, परेशान पति ने कलेक्टर से लगाई गुहार, जानें पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो