
रायगढ़. पति-पत्नी के बीच झगडे की बहुत सी वजह सुनी होगी लेकिन हम एक आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं। जहां एक पति ने अपनी पत्नी को सिर्फ इस बात के लिए जान से मार दिया क्योंकि उसने रात के खाने में सब्जी नहीं बनाई थी। यही नहीं उसने पत्नी हत्या के बाद उसकी मौत को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास भी किया।
जानकारी के अनुसार, खैरमखुर्द पुलिस चौकी के चरखापारा यादव मोहल्ले के रहने वाले श्रीकांत यादव की 2013 में गीता यादव से शादी हुई थी। शादी के बाद आरोपी आये दिन पत्नी से मारपीट करता रहता था। जिसकी शिकायत पत्नी ने अपने मायके वालों से की।
जिसके बाद एक सामाजिक बैठक में उसे लोगों ने समझाया और ऐसा आचरण नहीं करने को कहा, लेकिन उसके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया। 27 नवम्बर को रात में जब आरोपी खाना खाने बैठा तो थाली में सब्जी ना पाए कर भड़क गया।
वो इसकदर नाराज हुआ की पहले तो उसने पत्नी को बुरी तरह पीटा और बाद में उसका गला दबा कर हत्या कर दी और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए उसे रस्सी से टांग दिया। पुलिस भी इसे प्रारम्भिक तौर पर आत्महत्या का ही मामला मान रही थी।
लेकिन राज का खुलासा तब हुआ जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की। जिसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और पुलिस को पूरी बात बताई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Updated on:
03 Dec 2019 08:19 pm
Published on:
03 Dec 2019 08:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
