27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Wild Boar Attack: जंगली सुअर के हमले में 5 ग्रामीण हुए घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

CG Wild Boar Attack: रायगढ़ जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे 5 ग्रामीणों को चोटें आई है।

2 min read
Google source verification
CG Bear Attack: जंगली सुअर के हमले में 5 ग्रामीण हुए घायल, अस्पताल में चल रहा उपचार

CG Wild Boar Attack: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गए ग्रामीणों पर जंगली सुअर ने हमला कर दिया। इससे 5 ग्रामीणों को चोटें आई है। घायलों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की सुबह छाल रेंज के ग्राम देउरमार निवासी मनीराम, दिलीप और सुनीता राठिया, गलीमार निवासी इंद्रासो और राजकुमार राठिया तेंदुपत्ता तोड़ने के लिए रोज की तरह जंगल गए हुए थे।

यह भी पढ़ें: CG Bear Attack: तेंदूपत्ता संग्रहण करने गए ग्रामीण पर भालू ने किया हमला, घायल

CG Wild Boar Attack: तेंदूपत्ता तोड़ने गए 5 ग्रामीणों पर जंगली सुअर का हमला

तेंदूपत्ता तोड़ाई का कार्य कर रहे थे तभी एकाएक जंगली सुअर ने हमला कर दिया। जंगली सुअर ने जब मनीराम पर हमला किया तो अन्य ग्राीमण उसे भगाने के प्रयास में जुट गए। हांलाकि बीच-बचाव के दौरान अन्य ग्रामीणों को भी जंगली सुअर ने चोट पहुंचाया।

ग्रामीणों की चीखसुनकर आस-पास कार्य कर रहे अन्य ग्रामीण भी एकजूट हो गए जिसके बाद शोर-गुल की आवाज सुनकर जंगली सुअर जंगल की ओर वापस भाग गया। इस घटना में उक्त पाचों ग्रामीणों को चोट आई है। जिसकी सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को उपचार के लिए छाल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हांलाकि बताया जा रहा है कि कुछ ग्रामीणों का प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी हो गया तो कुछ को भर्ती किया गया है।

दी गई तत्कालिक सहायता राशि

जंगली सुअर के हमले से घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र छाल में भर्ती कराने के बाद पीड़ित परिवार को तत्कालीक सहायता राशि दी गई है। ताकि उक्त राशि से ग्रामीण अपना उपचार करा सके। इस घटना के बाद वन अमले ने दुउरमार, गलीमार सहित आस-पास के अन्य गांव में मुनादी कराते हुए जंगल की ओर अभी न जाने के लिए अलर्ट कर रहे हैं।

एसडीओ वन विभाग बाल गोविंद साहू ने कहा की वहीं आवश्यक्ता पड़ने पर एक दो की संया में जंगल की ओर न जाने के लिए कह रहे हैं। जंगली सुअर के हमले से घायल ग्रामीणों को उपचार के लिए छाल स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल की ओर न जाने के लिए अलर्ट किया गया है।