
दिव्यांग आसमा को एक दशक के बाद मिला वोटिंग का मौका
रायपुर। CG Election 2023: मैंने तो इससे पहले सोंचा ही नही था कि मैं मतदान कर पाउंगी। आज मतदान कर वाकई मेरा सपना पूरा हुआ। यह कहते हुए दिव्यांग आसमा की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। दक्षिण विधानसभा में टिकरापारा की रहवासी आसमा अशरफी गुरुवार को अपनी खुशी बया नहीं कर पा रही थी, जब मतदान दल उनके घर वोट कराने पहुंचा। उस समय वह बिस्तर में थी। बीमारी के कारण शादी के कुछ वर्ष के बाद चलने फिरने में तकलीफ होने लगी। इसके कारण वह मतदान केन्द्र तक जाकर वोट डालने में समर्थ नहीं थी। अब 13 साल बाद जब बीएलओ मेरे घर आई और होम वोटिंग के बारे में बताया तो सहमति दी।
बिस्तर से उठने में थीं असमर्थ
दक्षिण विधानसभा में टिकरापारा की रहवासी आसमा अशरफी के घर मतदान दल पहुंचा, उस समय वह बिस्तर में थी। उन्हें चलने फिरने में तकलीफ है। पहले उनके पहचान पत्र तथा रजिस्टर में हस्ताक्षर इत्यादि प्रक्रिया पूर्ण की गई। उसके बाद उन्होंने मतपत्र पर अपने मनपसंद अभ्यर्थी को गुप्त रुप से चिन्हांकित किया। फिर उसे फोल्ड कर मतपेटी में डाला। इसके बाद उनके चेहरे पर संतुष्टी के भाव उमड़ पड़े। साथ ही वह गौरवान्वित हो उठी की लोकतंत्र के महत्वपूर्ण क्षण का हिस्सा बन चुकी हूं। आसमा अशरफी बतातीं है, उन्हें शादी से पहले कटनी में वोट करने का मौका मिला था।
Published on:
10 Nov 2023 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
