8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Chhattisgarh Incident: अवैध धंधे ने ली जान! रेस्टोरेंट में ऐसा काम करते हो गई नौकर की मौत, जानें मामला…

Chhattisgarh Incident: रेस्टोरेंट में मौत से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि अवैध धंधे के चलते होटल के नौकर की जान चली गई। ये बड़ी वजह सामने आई है।

2 min read
Google source verification
Chhattisgarh Incident

Chhattisgarh Incident: नगर से महज 3 किमी दूर सौमित्र पेट्रोल पंप के सामने मून नाइट रेस्टोरेंट में काम करने वाले दिलीप टान्डेल की करंट की चपेट में आने से मौत हासे गई। ये घटना उस वक्त घटी जब वह छत से अवैध शराब लाने के लिए चढ़ा और 33 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया।

Chhattisgarh Incident: शव के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब

यह घटना सुबह लगभग 5 बजे हुई जब टान्डेल दो सफेद थैलों में रखी अवैध शराब लाने की कोशिश कर रहा था। अंधेरे में उसने गलती से तार छू लिया और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसके शव के पास बड़ी मात्रा में अवैध शराब पड़ी थी। दिलीप पीपरडुला गांव का रहने वाला था। परिवार का भरण-पोषण करने के लिए रेस्टोरेंट में काम कर रहा था।

अवैध शराब बेचने के लिए जाना जाता था से रेस्टोरेंट

इधर, सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और सरसीवां थाने से पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंचा। उन्होंने रेस्टोरेंट के ऊपर दिलीप का शव और अवैध शराब की बड़ी खेप पाई। रेस्टोरेंट हाल ही में खोला गया था। यह अवैध शराब बेचने के लिए जाना जाता था।

यह भी पढ़ें: CG Crime: शराब दुकान के मैनेजर को मारने 50 हजार की सुपारी, आरोपी गिरफ्तार…

यह मुख्य मार्ग पर स्थित है। इससे रात में यहां शराब पीने वालों की भीड़ इकट्ठा होती थी। इस घटना से स्थानीय निवासियों में गहरा आक्रोश है, जो अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देने वाले कारोबार के खिलाफ हैं।

दो थैलियों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त

Chhattisgarh Incident: इस घटना में एक और कर्मचारी भी घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसीवां भेजा गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट में जांच की और मृतक दिलीप के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलाईगढ़ भेज दिया। पुलिस ने रेस्टोरेंट के ऊपर पानी टंकी के पास से दो थैलियों में बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की।

दिलीप के शव के पास से अंग्रेजी की सबसे सस्ती दारू गोवा का 92 पौव्वा भी बरामद किया गया। होटल के संचालक नेतराज कुर्रे को धारा 34(2) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने वादा किया है कि वे अवैध शराब के व्यापार पर कड़ी नजर रखेंगे और दिलीप की मौत के लिए जिमेदार लोगों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे।