12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, इस शहर में दौड़ रही 10 स्पेशल टे्रन, जानिए अभी

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों का ख्याल रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 स्पेशल ट्रेनें चला रही है

4 min read
Google source verification
Raipur railway station

Raipur railway station

रायपुर. त्योहार के सीजन में रेल यात्रियों को सुविधा देने व ट्रेनों में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को कम करने के उदेश्य से रेलवे ने 10 स्पेशल ट्रेनें चला रही है है। यह ट्रेन देश के प्रमुख शहरों चलकर लोगों को त्योहार में भीड़ से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा देगी। जानिए 10 स्पेशल ट्रेन का समय सारणी..

त्योहार का सीजन शुरू हो गया। इसके शुरू होते ही अब ट्रेनों भी यात्रियों की भीड़ बढऩी भी शुरू हो गई। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे यात्रियों का ख्याल रखते हुए हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 स्पेशल ट्रेनें चला रही है, जो इस जोन से छूटकर इस स्टेशन में समाप्त हो जाएगी।

देखें 10 स्पेशल ट्रेनों के नाम और समय
1. 24 से 29 नवंबर तक सिकंदराबाद-बरौनी-सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 10 फेरों के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन है। इस गाडी में 2 एस एल आर, 06 सामान्य, 10 स्लीपर, 04 एसी-थ्री, 01 एसी टू कोच सहित कुल 23 कोच रहेगी।

समय
यह स्पेशल ट्रेन सिकंदराबाद से 24 सितम्बर से 26 नवम्बर के बीच प्रत्येक रविवार को 07009 नम्बर के साथ तथा बरौनी से 27 सितम्बर, 2017 से 29 नवम्बर के बीच प्रत्येक बुधवार को 07010 नम्बर के साथ चलेगी।

2. सांतरागाछी-पूणे-सांतरागाछी एसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को रेलवे प्रशासन ने 27 नवम्बर 2017 तक बढाया गया है। इस साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 08 फेरे को और बढाया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 03 एसी-।। ए 08 एसी -।।।ए 02 जनरेटर सहित कुुल 13 कोच रहेगी।

समय
अब यह टे्रन सांतरागाछी से 07 अक्टुबर से 25 नवम्बर के बीच प्रत्येक शनिवार को 02822 नंम्बर के साथ तथा पुणे से 09 अक्टूबर से 27 नवम्बर के बीच प्रत्येक सोमवार को 02821 नम्बर के साथ चलेगी।

3. शालीमार-जयपुर-शालीमार साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सीमा को बढ़ाया है। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शालीमार एवं जयपुर के मध्य साप्ताहिक एसी पूजा स्पेशल ट्रेन 11 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। इस स्पेशल ट्रेन में 04 एसी.।।ए 05 एसी -।।।, 04स्लीपर, 02 जनरेटर सहित कुल 15 कोच रहेगी।

समय
यह गाड़ी प्रत्येक सोमवार शालीमार से जयपुर के लिए 18 सितम्बर से 27 नवम्बर को 08061 नंबर के साथ तथा प्रत्येक बुधवार जयपुर से शालीमार के लिए 20 सितम्बर से 29 नवम्बर को 08062 नंबर के साथ चलेगी।

4. रेलवे ने जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को जबलपुर एवं सांतरागाछी के मध्य साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 04 फेरों के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है। इस गाडी में 2एस एल आरधी 04 सामान्य, 01 एसी. 10 स्लीपर कोच सहित कुल 17 कोच रहेगी।

समय
यह स्पेशल ट्रेन 02191 जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 सितम्बर से 25 अक्टूबरए 2017 तक जबलपुर से सांतरागाछी के लिए चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 02192 सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन दिनांक 28 सितम्बर से 26 अक्टूबर को सांतरागाछी से जबलपुर के लिए चलेगी।

5. हैदराबाद-रक्सौ-हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से 07005 नंबर के साथ 30 नवम्बर तक चलाई जा रही एवं इसी प्रकार रक्सौल से 07006 नंबर के साथ 03 दिसम्बर 2017 तक चलाई जा रही है।

समय
यह ट्रेन हैदराबाद से प्रत्येक गुरुवार 07005 नंबर के साथ दिनांक 17, 24 एवं 31 अगस्त, 07, 14, 21 एवं 28 सितम्बर, 05, 12, 19 एवं 26 अक्टूबर, 2017, 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर को रक्सौल के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार रक्सौल से प्रत्येक रविवार, 07006 नंबर के साथ दिनांक 13, 20 एवं 27 अगस्त 2017, 03,10, 17 एवं 24 सितम्बर, 2017, 01, 08, 15, 22 एवं 29 अक्टूबर, 05, 12, 19 एवं 26 नवम्बर, रविवार, 03 दिसम्बर को हैदराबाद के लिए रवाना होगी।

6. सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी। इस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 01 दिसम्बर तक चलाई जाएगी।

समय
इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 28 नवम्बर तक विस्तार किया गया एवं इसी प्रकार दरभंगा से 07008 नंबर के साथ प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिनांक 01 सितम्बर, 2017 तक चल रही स्पेशल ट्रेन के परिचालन में 01 दिसम्बर तक विस्तार किया गया है।

7. हटिया-पुणे-हटिया के बीच 11 फेरों के लिए साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है। इच्छुक यात्री अभी से आरक्षण करवा सकते हैं। इस सुविधा स्पेशल ट्रेन में 02 एस,एल,आर, 04 सामान्य श्रेणी, 06 स्लीपर कोच, 01 ए,सी, 0४ एसी सहित कुल 17 कोच रहेगी।

समय
यह गाड़ी प्रत्येक बुधवार हटिया से पुणे के लिए 20 सितम्बर से 29 नवम्बर को 02846 नंबर के साथ तथा प्रत्येक शुक्रवार को पुणे से हटिया के लिए 22 सितम्बर से 01 दिसम्बर को 02845 नंबर के साथ चलेगी।

8. दुर्ग-निजामुदीन.दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 08 फेरों में दौड़ेगी। यह गाड़ी व्हाया कटनी होकर जाएगी जिससे कि यात्रा समय में काफी बचत होगी। इस स्पेशल ट्रेन में 01 एसी, ए 08 एसी-।।। ए 04 एसी-।। सहित कुल 13 कोच रहा करेगी।

समय
04407 दुर्ग से निजामुदीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल दुर्ग से प्रत्येक रविवार को 10 सितम्बर से 29 अक्टूबर तक चलाई जाएगी। इसी प्रकार 04408 निजामुदीन से दुर्ग साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट स्पेशल निजामुदीन से प्रत्येक गुरूवार को 07 सितम्बर से 26 अक्टूबर तक चलाई जायेगी।


9. हबीबगंज-पूरी-हबीबगंज के बीच स्पेशल ट्रेन 10 फेरों में दौड़ेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआर, 10 स्लीपर, 04 सामान्य सहित कुल 16 कोच रहा करेगी।

समय
यह स्पेशल गाड़ी हबीबगंज से दिनांक 22 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार को 01661 नंम्बर के साथ चल रही है और आगे अब इस गाडी के परिचालन में 26 दिसम्बर, 2017 तक विस्तार किया गया है। इसी प्रकार पूरी से दिनांक 23 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार को 01662 नम्बर के साथ चल रही है। और आगे इस गाडी के परिचालन में 27 दिसम्बरए 2017 तक विस्तार किया गया है।

10. संतरागाछी-राजकोट-संतरागाछी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संतरागाछी-राजकोट के मध्य साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 10 फेरों के लिये चलाई जा रही है। इस स्पेशल ट्रेन में 14 एसी.।।। सहित कुल 14 कोच रहा करेगी।

समय
यह स्पेशल ट्रेन संतरागाछी से 22 सितम्बर से 24 नवम्बरए 2017 के बीच प्रत्येक शुक्रवार को 02834 नंबर के साथ तथा राजकोट से 24 सितम्बर से 26 नवम्बरए 2017 के बीच प्रत्येक रविवार को 02833 नम्बर के साथ चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 14 एसी.।।। सहित कुल 14 कोच रहा करेगी।