28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Raipur Murder Case: बिहार की युवती का रायपुर में मर्डर, होटल के बंद कमरे में इस हाल में मिली लाश, देखकर पुलिस भी हुई हैरान

Raipur Crime News: गंज इलाके के एक होटल में युवती की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। उसका शव बिस्तर पर मिला है। युवती बिहार की रहने वाली है। अपनी सहेली के साथ 8 मार्च को होटल में ठहरी थी।

less than 1 minute read
Google source verification
raipur_murder_news.jpg

CG Crime News: गंज इलाके के एक होटल में युवती की संदिग्ध रूप से मौत हो गई। उसका शव बिस्तर पर मिला है। युवती बिहार की रहने वाली है। अपनी सहेली के साथ 8 मार्च को होटल में ठहरी थी। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक झूले लाल चौक के होटल रिलेक्स इन में बिहार के नालंदा निवासी 31 वर्षीय जोया खातून अपनी एक सहेली के साथ 8 मार्च को रुकी थी। सोमवार को उसकी सहेली वापस चली गई। इसके बाद देर तक कमरा बंद था। होटल के कर्मचारियों को शक हुआ। उन्होंने कमरे की खिड़की से भीतर
झांका, तो युवती बिस्तर पर पड़ी थी। होटल कर्मियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवती की मौत हो चुकी थी। उसके मुंह से खून निकला था।

यह भी पढ़े: भिलाई अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में दो दोषियों को हाईकोर्ट ने किया दोषमुक्त, साल 2015 में हत्या के बाद लाश के ऊपर उगा दिया था गोभी...

कमरे में शराब की बोतल के साथ सिगरेट भी मिला है। इसके अलावा शराब पीने दो से ज्यादा कांच के गिलास मिले हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवती की मौत के पहले कई लोग वहां बैठकर आपस में शराब पिए होंगे। फिलहाल पुलिस ने कमरा सील कर दिया है। मृतका के परिजनों को बिहार से बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

होटल में युवती मृत मिली है। मामले की जांच की जा रही है। - आशीष यादव, टीआई, गंज

यह भी पढ़े: IPS अमरेश मिश्रा को मिली नई जिम्मदारी, ACB और EOW का सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार...सरकार ने जारी किया आदेश