
Kangana Ranaut On Farmers Protest: भाजपा सांसद कंगना रनौत के द्वारा किसानों के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कांग्रेस ने कड़ी निंदा की है। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा, भाजपा के सांसद और नेता अपने बड़े केंद्रीय नेताओं के सह में लगातार किसान आंदोलन के खिलाफ अभद्र अमर्यादित टिप्पणी कर किसानों को अपमानित (protesting farmers rapists) कर रहे हैं।
Kangana Ranaut On Farmers Protest: भाजपा नेताओं ने आंदोलनरत किसानों को पहले आतंकवादी नक्सली, राष्ट्रद्रोही, टुकड़े-टुकड़े गैंग बोलकर अपमानित किया था और अब भाजपा सांसद कंगना रनौत किसान आंदोलन में रेप और हत्या होने की बात कह कर किसानों को बलात्कारी और हत्यारा (protesting farmers rapists) बता रही।
कंगना रनौत का यह बयान आरएसएस, बीजेपी के द्वारा लिखी गई पटकथा का हिस्सा है। आरएसएस और भाजपा हमेशा आंदोलन करने वालों की छवि धूमिल करने इस प्रकार से साजिश और षड्यंत्र (protesting farmers rapists) रचते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओछी राजनीति पर उतर आए हैं। उन्होंने भिलाई के एक नामी स्कूल में कथित घटना को लेकर सार्वजनिक मंच से बयानबाजी की तथा इस मामले को लेकर दुर्ग के एसपी को खुलेआम गुंडा कहा, जो कि उनके जैसे वरिष्ठ नेता को शोभा नहीं देता। यह बात प्रेसवार्ता में वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने कही हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर...
CG के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा, “NC से कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया है। कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि क्या कांग्रेस जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडे की मांग का समर्थन करती है? यहां पढ़ें पूरी खबर
Updated on:
27 Aug 2024 01:09 pm
Published on:
27 Aug 2024 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
