scriptखुशखबरी : छत्तीसगढ़ के इस शहर में भी रुकेंगी अब ये 2 सुपरफास्ट ट्रेनें, CM ने की घोषणा | lokmanya tilak and jnaneswari express get 1 stoppage at rajnandgaon | Patrika News

खुशखबरी : छत्तीसगढ़ के इस शहर में भी रुकेंगी अब ये 2 सुपरफास्ट ट्रेनें, CM ने की घोषणा

locationरायपुरPublished: Aug 21, 2018 04:11:44 pm

Submitted by:

Deepak Sahu

लोकमान्य तिलक और ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों का छत्तीसगढ़ में एक नया स्टॉपेज बनाया गया है।

jnaneswari express

छत्तीसगढ़ के इस शहर में भी रुकेंगी अब ये 2 सुपरफास्ट ट्रेनें, CM ने की घोषणा

ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस जैसी सुपरफास्ट ट्रेनों का छत्तीसगढ़ में एक नया स्टॉपेज बनाया गया है। अब छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में भी ये ट्रेनें रुकेंगी। इससे यात्रियों के लिए इन ट्रेनों का सफर अधिक सुविधाजनक हो जाएगा। इससे पहले यहां के लोगों को इन ट्रेनों में सफर के लिए रायपुर तक जाना पड़ता था। राजनांदगांव में इसके लिए काफी पहले से मांगे उठ रही थी।
6 महीने के प्रयोग पर है ये कार्य
हफ्ते में 4 दिन चलती है ये ट्रेन
इससे पहले छत्तीसगढ़ को मिली थी अंत्योदय की सौगात
लोगों ने किया सरकार का धन्यवाद
[typography_font:14pt;” >राजनांदगांव को स्टॉपेज मिलने के बाद यहां के लोगों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और सांसद अभिषेक सिंह का इसके लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही उनका आभार भी प्रकट किया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो