scriptराजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि | Police officer transfer list out, Chhattisgarh DGP DM Awasthi,CGPHQ | Patrika News

राजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि

locationरायपुरPublished: Oct 22, 2019 05:48:23 pm

Submitted by:

CG Desk

DGP अवस्थी ने जारी किया आदेश, आरक्षक सहित प्रधान आरक्षक हुए इधर से उधर।

राजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि

राजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि

रायपुर . सरकारी विभागों के तबादले लिस्ट जारी होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के ट्रांसफर लिस्ट अभी तक सामने आ रहें हैं। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय रायपुर से प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का तबादला आदेश जारी हुआ है। कुल 50 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों का स्थानांतरण किया गया है। यह आदेश डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है।

नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार पक्की, भाजपा 50 सीटों में लहराएगी झंडा – रमन सिंह

यहां देखे पूरी सूचि : –

राजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि
राजधानी के 50 आरक्षक- प्रधान आरक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी, अब यहां मिली नई पोस्टिंग, देखे पूरी सूचि
पूर्व में निकले थे इनके ट्रांसफर लिस्ट
पुलिस विभाग ने कुछ रोज पहले 257 सब इंस्पेक्टर का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया था और गुरुवार को ही सुबह से चर्चे में रही इस विभाग की खबर जिसमे गलत प्रमोशन पाने वाले SI, ASI सहित छह पुलिसकर्मियों का डिमोशन कर दिया गया । विभाग ने इससे पहले SP सहित थानेदारों (T.I .) का तबादला लिस्ट भी जारी किया था।

नाबालिग से युवक ने की छेड़छाड़ और शिकायत करने पर देने लगा तेजाब फेंकने की धमकी, फिर …

राजधानी रायपुर साइबर सेल में केवल टेक्नीकल स्टॉफ रहेंगे। बाकी जवानों को थानों में ट्रांसफर कर दिया गया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने प्रदेश भर के साइबर सेल को भंग करने का आदेश दिया था। इसके बाद एसएसपी आरिफ शेख ने साइबर सेल को भंग कर दिया। साथ ही इसमें तैनात 23 नॉन टेक्नीकल पुलिस जवानों को अलग-अलग थानों में पदस्थ कर दिया गया है। ज्यादातर जवानों को गुढिय़ारी, गंज और पंडरी थाने में पदस्थ किया गया है। जिनका ट्रांसफर हुआ है, उनमें एक एएसआई, 8 हेड कांस्टेबल और 14 आरक्षक हैं।

उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के साथ जेलर और प्रहरी ने खेला ऐसा खेला फिर खाली कर दिया पूरा बैंक अकाउंट

नए साइबर सेल में ये रहेंगे
जिले में पुराने साइबर सेल को भंग करके नया साइबर सेल गठित किया गया है। इनमें आरक्षक सुरेश देशमुख, बसंती मौर्य, बसंती देवांगन, टेकसिंह मोहले, घनश्याम साहू शामिल हैं। सभी को टेक्नीकल स्टॉफ के तहत पदस्थ किया गया है।

Click & Read More Chhattisgarh News .

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो