6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई की टीवी एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ी सॉन्ग ‘टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे… ‘ में बनाई रील

सुपर बोल्ड निया शर्मा के इंस्टाग्राम पर हैं 7 मिलियन फॉलोअर्स

less than 1 minute read
Google source verification
मुंबई की टीवी एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ी सॉन्ग  'टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे... ' में बनाई रील

मुंबई की टीवी एक्ट्रेस ने छत्तीसगढ़ी सॉन्ग 'टूरी आइसक्रीम खाके फरार होगे... ' में बनाई रील

रायपुर. छालीवुड की मील का पत्थर मानी जाने वाली फिल्म मोर छइन्हा भुईंया को 20 साल हो चुके हैं लेकिन उसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं। इंस्टाग्राम के रील में इस फिल्म का गीत टूरी आइसक्रीम खाके फरार हो गए जी... खूब चल रहा है। टीवी की नागिन और सुपरबोल्ड एक्ट्रेस निया शर्मा ने भी इस गीत रील बनाया है। लिखा कि रिहर्सल के दौरान चोट भी लग जाए तो रील बनाना ज्यादा जरूरी होता है। फौरन स्टेप क्रिएट करने के लिए 10 माक्र्स। उनके इस रील को लाखों फॉलोवर्स लाइक कर रहे हैं ।


लक्ष्मण मस्तुरिया ने लिखा था गीत
साल 2000 में रिलीज हुई सतीश जैन निर्देशित फिल्म मोर छइन्हा भुईंया के इस गीत को लक्ष्मण मस्तुरिया और विनय बिहारी ने लिख है। मस्तुरिया गुजर गए हैं और विनय बिहार में विधायक बन गए थे। संगीत बबला बागची का है। पर्दे पर अनुज शर्मा और जागृति राय हैं।


कभी न भूलने वाला दौर
अनुज कहते हैं कि वो दौर कभी न भूलने वाला है। आज चाहे जितनी भी कामयाबी मिल जाए लेकिन मोर छइन्हा भूइन्हा का कोई मुकाबला नहीं है। मुझे खुशी होती है कि टूरी आइसक्रीम... आज भी शादियों में बजाया जाता है। लोग उस पर डांस करते हैं। रही बात निया शर्मा के रील की तो यह छत्तीसगढ़ी इंडस्ट्री और उस गीत के लिए सम्मान की बात है।

रियलिटी शो हुनरबाज में नजर आएंगे आर्यन
आज से रियलिटी शो हुनरबाज की शुरुआत हो रही है। सिटी के आर्यन तिवारी बंदिश फ्यूजन बैंड ग्रुप के लिए गिटार बजाएंगे। शो के जज करन जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती हैं जबकि होस्ट हर्ष-भारती की जोड़ी कर रही है।

https://www.patrika.com/raipur-news/raipur-s-first-women-shreya-doing-video-editing-in-wedding-ceremony-7289377/

https://www.patrika.com/raipur-news/wedding-card-new-trend-at-raipur-7289407/

https://www.patrika.com/raipur-news/admission-taken-under-rte-but-21-45-percent-students-left-school-7289501/

https://www.patrika.com/raipur-news/vip-kalchar-band-aamjan-friyad-phucha-payenge-adhikariyo-tak-7289585/

https://www.patrika.com/raipur-news/corona-did-not-go-and-the-kovid-center-of-10-lakhs-got-destroyed-7289651/

https://www.patrika.com/raipur-news/corona-positivity-rate-reduced-by-two-percent-in-2-days-but-be-careful-7289425/