
6वीं क्लास की बच्ची बोली - टीचर ने दो बार किया दुष्कर्म, कई बार क्लास में..., रो पड़ी मासूम
रायपुर. छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में नाबालिग बच्चियों से गंदा व्यवहार करने वाले टीचर के खिलाफ एक नया खुलासा हुआ है। आरोपी टीचर ने जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है, बच्ची ने महिला प्रकोष्ठ में दिए बयान में बताया कि उसके साथ हैवान शिक्षक ने एक बार नहीं बल्कि दो बार दुष्कर्म किया। पहले उसके साथ जब वह 5वीं कक्षा में थी तब उसने दुष्कर्म किया था। इसके बाद छठवीं की पढ़ाई के दौरान भी छात्रा को शिकार बनाया। इस खुलासे के बाद अंबागढ़ चौकी के प्रधानपाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पढ़िए पूरी खबर..
अंगों को छूता और क्लास में कपड़े उतारने को कहता..
राजनांदगांव जिले के अंबागढ़ चौकी के अरजकुंड में मिडिल स्कूल में पदस्थ शिक्षक श्यामसाय कडिय़ाम के गंदे कारनामों का खुलासा बीते 27 जुलाई को हुआ। आरोपी शिक्षक बच्चियों के पढ़ाने के साथ-साथ उसके अंगों को छूता और अश्लील हरकत करता, तो कभी बच्चियों को भरी क्लास में कपड़े उतारने को कहता था। इस पूरे मामले का खुलासा होने के बाद लोगों ने जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया।
5 क्लास की बच्ची से दो बार रेप
जिस बच्ची से दुष्कर्म हुआ है, उसने महिला प्रकोष्ठ में दिए बयान में बताया कि उसके साथ उस हैवान शिक्षक ने दो बार दुष्कर्म किया है। पहले उसके साथ जब वह 5वीं कक्षा में थी तब उसने दुष्कर्म किया था। इसके बाद छठवीं की पढ़ाई के दौरान भी छात्रा को शिकार बनाया। आपको बता दें कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ पहले से ही 9 बच्चियों से छेड़छाड़ औैर अश्लील हरकत करने के मामले दर्ज है।
बच्ची ने बताया कि डर की वजह सेे बच्ची ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी, लेकिन जब पिछले दिनों यहां के 9 बच्चियों ने शिक्षक एसएस कडिय़ाम के खिलाफ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने का खुलासा किया तो उक्त बच्ची ने भी अपने साथ हुए दुष्कर्म का खुलासा किया है। बहरहाल पुलिस आरोपी शिक्षक के खिलाफ धारा 376 का मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सूनसान जगह में ले जाकर किया दुष्कर्म
बच्ची ने बयान में बताया कि 2016 में जब वह 5वीं कक्षा में अध्यनरत थी तब 28 व 29 दिसंबर को ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन अम्बागढ़ चौकी ब्लाक के ग्राम बर्रामुडी में हुआ था। तब वह भी गई हुई थी तभी आरोपी शिक्षक श्यामसाय कडिय़ाम ने मौके का फायदा उठाते हुए बच्ची को अपने साथ मोटरसाइकिल में बैठाकर सूनसान जगह में ले जाकर दुष्कर्म किया। फिर जब वह बच्ची 6वीं में तब भी उसके साथ यह कृत्य दोहराया गया।
बच्चों की सुरक्षा पर सवाल
जब भी स्कूली बच्चों का खेलकूद होता है, तो पालक अपने बच्चों को शिक्षकों के भरोसे सौंप देते हंै, लेकिन इस तरह की घटना से बच्चों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है।
बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म वाली घटना बहुत ही शर्मसार है। आरोपी शिक्षक के पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ताकि इस तरह की हरकत करने से पहले और लोग भी सोचे।
सतीश कोरेटिया, सरपंच अरजकुंड
Published on:
01 Aug 2018 05:29 pm
बड़ी खबरें
View Allरायपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
