scriptCG Weather Update: प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, आज भी गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश…Alert जारी | Weather Update: There will rain in Chhattisgarh today due to cyclone | Patrika News
रायपुर

CG Weather Update: प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, आज भी गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश…Alert जारी

CG Weather Update: दक्षिण छत्तीसगढ़ में चक्रीय चक्रवात फैला हुआ है, जिसके असर से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है।

रायपुरSep 11, 2023 / 01:14 pm

Khyati Parihar

There will be rain in Chhattisgarh today due to cyclone

CG Weather Update:आज भी गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश…Alert जारी

cg weather Update: रायपुर। दक्षिण छत्तीसगढ़ में चक्रीय चक्रवात फैला हुआ है, जिसके असर से प्रदेश के दक्षिणी जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। हल्का असर मध्य छत्तीसगढ़ में भी रह सकता है। प्रदेश में मानसून सक्रिय बना हुआ है। अधिकतम तापमान (Weather Alert) में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। रविवार को प्रदेश के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री धमतरी तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.9 डिग्री दुर्ग में दर्ज किया गया। रायपुर शहर में बादल छाए रहेंगे। सुबह और रात में गरज चमक के साथ बौछार पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान (Weather Update) क्रमश: 30 डिग्री और 25 डिग्री रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें

किसानों को दान में मिली 40 एकड़ जमीन बिकी, नाराज होकर पार्षद से की शिकायत, कहा- 38 परिवार हैं निर्भर….

बना हुआ है यह सिस्टम

Weather Alert: मानसून द्रोणिका जैसलमेर, अजमेर, कोटा, सीधी, जमशेदपुर, दीघा और उसके बाद पूर्व-दक्षिण पूर्व की ओर पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक विस्तारित है। एक द्रोणिका मध्य प्रदेश के ऊपर स्थित हवा का चक्रीय चक्रवात उत्तर पूर्व राजस्थान से पूर्व मध्य प्रदेश (Weather In CG) होते हुए दक्षिण छत्तीसगढ़ तक 4.5 किमी की ऊंचाई तक विस्तारित है।
यह भी पढ़ें

जन्माष्टमी महोत्सव: गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में रायपुर का नाम दर्ज, भक्तों ने 108 राधाकृष्ण का किया अभिषेक

cg weather update tomorrow
Cg weather update live
Cg weather update hourly
Cg weather update for next 15 days
Cg weather update 15 days
Cg weather update 14 days
Cg weather update 10 days
weather in chhattisgarh 10 days

Hindi News/ Raipur / CG Weather Update: प्रदेश में मानसून हुआ सक्रिय, आज भी गरज-चमक के साथ होगी भयंकर बारिश…Alert जारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो