9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: पहली बार किया मतदान, कहा-हमने निभाया अपना फर्ज

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया।

3 min read
Google source verification
CG Election 2023: Voted for first time, said- we fulfilled our duty

पहली बार किया मतदान, कहा-हमने निभाया अपना फर्ज

राजनांदगांव। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार मतदान करने पहुंचे युवा वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। 18 वर्ष के ऐसे युवा जिन्होंने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाया था, उन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग किया। पहली बार मतदान करने पर उन युवाओं के चेहरे पर खुशियां दिखी। सेल्फी जोन में फोटो खींचाकर मतदाताओं ने अपनी खुशी जाहिर की। मतदान केन्द्रों में बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी।

बुजुर्ग एवं दिव्यांगजनों के लिए स्कॉउट गाइड, एनसीसी के बच्चे तो कहीं पुलिस के जवानों ने सेवा भावना के साथ मदद की। उनके लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई थी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह मतदान केन्द्रों में जाकर मॉनिटरिंग करते रहे तथा व्यवस्था का लगातार निरीक्षण करते रहे। निर्वाचन को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए थे। जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: रमन का दावा पहले चरण की 20 सीटों में 15 से 18 सीटें भाजपा जीतेगी

समस्या होने के बाद भी जिम्मेदारी निभाई

लोकतंत्र के इस महापर्व में जहां सभी वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, वहीं दिव्यांग मतदाता भी किसी से पीछे नहीं रहे। दिव्यांग मतदाताओं को अपने दैनिक कार्यों को संपादित करने में जहां कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, लेकिन आज मतदान के दिन उन सभी कठिनाइयों को दरकिनार कर मतदान केन्द्रों में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि आज मतदान कर उन्होंने अपना फर्ज निभाया है।

प्रथम मतदाता का ढोल-बाजे के साथ हुआ स्वागत

आज मतदान दिवस के अवसर पर जहां युवा मतदाताओं एवं बुजुर्गों द्वारा उत्साहपूर्वक मतदान किया गया, वहीं दूसरी ओर कुछ मतदान केन्द्रों पर पहुंचने वाले प्रथम मतदाता का ढोल-बाजे बजाकर, तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया।

महिला मतदाताओं के चेहरे पर झलकी खुशी

महिला मतदाताओं के चेहरे पर खुशी झलकी। महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के लिए बनाए गए संगवारी मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंची। संगवारी मतदान केन्द्रों के महिला मतदान दलों द्वारा मतदान कराया गया।

यह भी पढ़े: cg election 2023 भितरघात से कुछ सीटों के प्रत्याशी परेशान, प्रचार के लिए दूसरे सीट से बुलवा रहे भीड़

नए वोटर्स ने यह कहा-

- मतदान केन्द्र डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र स्कूल बसंतपुर में मतदान करने पहुंची गुंजा भारद्वाज ने बताया कि वह पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि वोट देना हमारा अधिकार है। देश एवं राज्य की प्रगति के लिए वोट देकर अच्छी सरकार चुनना बहुत जरूरी है।

- मतदान केन्द्र दिग्विजय कॉलेज में अंजलि यादव एवं अंकिता यादव ने मतदान कर खुशी जाहिर की। मतदान केन्द्र सर्वेश्वर दास स्कूल में वोट देने पहुंचे शिखा तिवारी एवं उमा तिवारी ने कहा कि वोट हमारा हक है, प्रजातंत्र में अच्छे उम्मीदवार को चुनकर लाना चाहिए।

- धीरूभाई रायचा ने कहा कि मतदान कर वह बहुत खुश है, सभी को मतदान जरूर करना चाहिए। शासकीय ठाकुर प्यारे लाल सिंह स्कूल स्थित मतदान केन्द्र में मनोज भोई एवं नरेन्द्र बोर्डे ने मतदान किया।

- मनोज भोई ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हम सभी को मतदान करना चाहिए। नरेन्द्र बोर्डे ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है, हमें इसका उपयोग करना चाहिए।

- राजनांदगांव शहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 59 लखोली माध्यमिक शाला भवन में मतदान करने पहुंचे दिव्यांग प्रमोद कुमार कानूनगो ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र में हमें यह अधिकार मिला है कि हम अपने मताधिकार का प्रयोग कर अच्छी सरकार चुन सकें।

यह भी पढ़े: CG Election 2023: कांग्रेस बसाने का, भाजपा उजाड़ने का काम कर रही-भूपेश बघेल


बड़ी खबरें

View All

राजनंदगांव

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग