बिपरजॉय तूफान के बाद फिर खेत पहुंचे किसान, कर रहे कड़ी मेहनत
राजसमंदPublished: Jun 26, 2023 11:51:43 am
- जिले में 90,400 हेक्टेयर में बुवाई का लक्ष्य, 50 प्रतिशत बुवाई पूरी - बिपरजॉय तूफान से हुई बारिश के कारण जल्द शुरू हुई बुवाई


राजसमंद के निकट एक खेत में पारंपरिक तरीके से बुवाई के लिए तैयार करता किसान।
राजसमंद. जिले में गत दिनों बिपरजॉय तूफान के तहत हुई बारिश के कारण अब तक खरीफ की 50 प्रतिशत बुवाई पूरी हो गई है। इसमें सर्वाधिक बुवाई मक्का की हुई है। शेष बुवाई भी जल्द पूरी होने की उम्मीद है, जबकि गत वर्षो में बुवाई जून माह के अंत से शुरू होती थी। कृषि विभाग के अनुसार जिले में इस बार खरीफ की फसल बुवाई का लक्ष्य 90,400 हेक्टेयर में निर्धारित किया गया है। इसमें से अब तक करीब 44 हजार हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है। इस बार जल्दी बुवाई का कारण गत दिनों बिपरजॉय तूफान के तहत हुई बुवाई को माना जा रहा है। इसके कारण पूरे जिले में बारिश होने से काश्तकार खेतों में बुवाई में जुट गए। जानकारों की मानें तो जिले में प्रतिदिन 10 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बुवाई हो रही है। ऐसे में इस बार इस माह के अंत तक अधिकांश बुवाई होने की उम्मीद है, जबकि पिछले सालों में जून के अंतिम सप्ताह से 15 जुलाई के बीच बुवाई होती थी।