scriptRain: Such an inundation of water came that more than 50 people start | Rain: पानी का ऐसा सैलाब आया कि 50 से अधिक बहने लगे लोग, रस्सी बांध बचाया | Patrika News

Rain: पानी का ऐसा सैलाब आया कि 50 से अधिक बहने लगे लोग, रस्सी बांध बचाया

locationराजसमंदPublished: Jun 26, 2023 11:33:12 am

Submitted by:

himanshu dhawal

- कुंभलगढ़ सूरजकुंड में बहाव के बीच फंसे 50 से ज्यादा भक्त - क्षेत्र के ग्रामीणों ने की मदद, पेड़ से रस्सा बांधकर निकाला बाहर

बारिश : पानी का ऐसा सैलाब आया कि 50 से अधिक बहने लगे लोग, रस्सी बांध बचाया
सूरजकुण्ड में पानी के तेज बहाव में फंसे लोगों को रस्से से बाहर निकालते हुए। कुंभलगढ़
कुंभलगढ़. क्षेत्र के सूरजकुंड धाम पर रविवार को 50 से ज्यादा पर्यटक पानी के तेज बहाव में फंस गए, जिन्हें वहां के लोगों ने देसी जुगाड़ की मदद से बाहर निकाला। उदयपुर सहित राजसमंद के कुछ लोग रविवार को जंगल के अंदर बने सूरजकुंड धाम पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे। जब वे वहां आए तब बारिश नहीं थी, लेकिन वहां से बाहर निकलने के लिए आधे रास्ते पहुंचे तो तेज बारिश शुरू हो गई, जो कई घंटे तक चली। इसी बीच आधे रास्ते पहुंचते ही बीच में ही पानी भर गया। इससे वे वहीं रुक गए। लेकिन, पगडंडी मार्ग होने के कारण वहां से निकलने के लिए वह थोड़ा आगे बढ़े तो पानी का बहाव तेज हो गया और वह बीच में फंस गए। इसी दौरान यहां पर कई सालों से आने वाले स्थानीय भक्त भवानीसिंह झाला, ओंकारसिंह झाला और पीपला के सरपंच भगवत सिंह झाला, परसराम शर्मा व ग्रामीण पहुंचे, जिन्होंने पेड़ के सहारे रस्सी बांधी और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.