15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ा खुलासा : मृतक के परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब Ratlam 2 दिन के लिए टोटल लॉकडाउन

मृतक के परिजनों ने गलत पता लिखाया था। अब रतलाम शहर गुरुवार से पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। शहर में अब किसी को भी घर के बाहर निकलने की मंजूरी नहीं रहेगी। रतलाम शहर में अगले 2 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन रहेगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

2 min read
Google source verification
बड़ा खुलासा : कोरोना से मरे परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब टोटल लॉकडाउन

बड़ा खुलासा : कोरोना से मरे परिवार ने लिखाया था गलत पता, अब टोटल लॉकडाउन

रतलाम.

इंदौर में कोरोना वायरस पॉजिटिव व्यक्ति की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मौत के बाद चार दिन पहले परिजनों ने शव रतलाम में लाकर चुपचाप दफनाया था। बुधवार सुबह सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम स्वास्थ्य विभाग के साथ मृतक के घर पहुंची और परिवार के 9 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है। इन सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। इन सब के बीच अब रतलाम को टोटल लॉकडाउन कर दिया गया है व जरूरी सामान फोन करने पर मिलेगा। रतलाम शहर में अगले 2 दिन के लिए टोटल लॉक डाउन रहेगा, कलेक्टर ने जारी किए आदेश।

VIDEO सावधान रतलाम! एक ही परिवार के 9 सदस्यों को किया क्वारेंटाइन







पूरे मामले में इंदौर एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई। मृतक मरीज की बिना जांच रिपोर्ट आए शव परिजनों को सौंप दिया गया। बड़ी बात तो यह मृतक के परिजनों ने गलत पता भी लिखाया था। अब रतलाम शहर गुरुवार से पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है। शहर में अब किसी को भी घर के बाहर निकलने की मंजूरी नहीं रहेगी। आमजन को फोन करने पर घर में सब्जी दूध व किराना सामान आएगा। इधर दूसरी तरफ इंदौर वाले कोरोना पॉजीटिव मरीज के शव के सम्पर्क में आए 33 लोगों के आने का बड़ा खुलासा हुआ है। अब सभी को अधिकारी चिन्हित कर रहे है। अब मरीजो की बढ़ती संख्या को देखते हुए शहर के 7 मैरिज गार्डन प्रशासन ने अधिग्रहित किए है। इनको क्वारेंटाइल सेंटर के रूप में बनाया जा रहा है।

Ratlam में ये फ्लैग मार्च निकालते रहे उधर 4 दिन से छुपे बैठे थे संदिग्ध, एक की मौत







मामले में हुआ बड़ा खुलासा

- शव को चुपचाप दफनाया गया।
- रतलाम में पूरा लॉकडाउन लागू।
- अब बाहर निकलने की मंजूरी नहीं।
- मृतक के परिजनों ने पता भी गलत लिखवाया था।
- इंदौर एमवाय अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई।
- बगैर जांच रिपोर्ट आए ही शव को परिजन को सौंप दिया गया।
- रतलाम में 7 मैरिज गार्डन किए कलेक्टर ने अधिगृहित।
- अधिगृहित मैरिज गार्डन को बनाएंगे आईसुलेटेड वार्ड।

कारोना वायरस के बीच आई खुश खबर

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

रेलमंत्री ने कहा 15 अप्रैल से नहीं चलेगी ट्रेन, रिफंड लेने करना होगा यह काम

देखें VIDEO वाहन लेकर निकलने वालो की हुई पुलिसिया अंदाज में सेवा

Weather alert for Madhya Pradesh :गर्मी में होगी झमाझम बारिश, यह रहेगा इसका कारण