30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस : मध्यप्रदेश में चुनाव स्थगित करने की मांग

मध्यप्रदेश में 26 मार्च को रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास सहित मंदसौर, जावरा व नीमच आदि क्षेत्र में बडे़ चुनाव होना है। इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है व सतर्कता वापरी जा रही है, इसलिए इन चुनाव को निरस्त या स्थगित करने की मांग उठ खड़ी हुई है। यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के अंशवाली जेसी बैंक में होना है।

3 min read
Google source verification
congressflag.jpeg

रतलाम. मध्यप्रदेश में 26 मार्च 2020 को रतलाम, इंदौर, उज्जैन, देवास सहित मंदसौर, जावरा व नीमच आदि क्षेत्र में बडे़ चुनाव होना है। इन दिनों कोरोना वायरस का प्रकोप चल रहा है व सतर्कता वापरी जा रही है, इसलिए इन चुनाव को निरस्त या स्थगित करने की मांग उठ खड़ी हुई है। यह चुनाव रेलवे कर्मचारियों के अंशवाली जेसी बैंक में होना है। इसलिए अब नरेंद्र मोदी सरकार से यह मांग उठ रही है कि चुनाव स्थगित किए जाए।

स्टेशन पर चौथा गेट हो रहा तैयार, मार्च अंत तक पूरा होगा

रेलवे कर्मचारियों के अंश वाली जेसी बैंक के चुनाव को कोरोना वायरस के चलते स्थगित करने की मांग उठने लगी है। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में भी स्थानीय अधिकारियों पर गड़बड़ी करने के आरोप निर्दलीय प्रत्याशी अशोक तिवारी के चुनाव संचालक प्रकाशचंद्र व्यास ले लगाए हैै। इधर कोरोना वायरस के चलते अब प्रत्याशी व उनके समर्थकों ने हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोडऩे पर जोर देना शुरू कर दिया है।

एमपी में बोर्ड परीक्षा में सवाल, आजाद कश्मीर के बारे में बताओ

कुल 14 प्रत्याशी मैदान में
जेसी बैंक के चुनाव आगामी 26 मार्च को होना है। इसके लिए नाम वापसी आदि के बाद कुल 14 प्रत्याशी मैदान में रह गए है। इनमे ९ पुरुष व छह महिलाएं है। इनके जनसंपर्क आदि का कार्य चल रहा है। वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ, इंजीनियर्स एसोसिएशन, एससीएसटी एसोसिएशन, रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन आदि जनसंपर्क कर रहे है। इनके अलावा पश्चिम रेलवे कर्मचारी परिषद के प्रत्याशी भी जोर लगा रहे है। निर्दलीय अशोक तिवारी के अलावा रणधीर गुर्जर भी जनसंपर्क कर रहे है।

VIDEO अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : सलाम करें बेटियों को, क्योंकि इन्होंने एक नया रिकार्ड बनाया

वायरस के चलते हो स्थगित
इधर निर्दलीय प्रत्याशी तिवारी के चुनावी संचालक व्यास के अनुसार जब स्कूल, कॉलेज, फिल्म, मेले आदि से लेकर वर्षो पूर्व की रंगपंचमी की गेर पर रोक लग सकती है तो चुनाव पर रोक क्यों नहीं लग सकती है। कोरोना वायरय के चलते जेसी बैंक के चुनाव स्थगित होना चाहिए। इसके लिए रेलमंत्री को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा चुनावी प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों पर जानकरके गड़बड़ी करने के आरोप भी लगाए है। व्यास के अनुसार पुरुष प्रत्याशी के क्रमांक में एक नंबर दिया गया है, उसी अनुसार महिला प्रत्याशी को भी एक से लेकर छह तक क्रमांक में नंबर दिए गए है। यह बड़ी गड़बड़ है। जब प्रचार के लिए जाएंगे तो १ नंबर कहने पर महिला प्रत्याशी के समर्थक पुरुष को वोट दे देंगे। इससे मतदान प्रभावित होगा। इतना ही नहीं जब प्रत्याशी जनसंपर्क के लिए जा रहे है हाथ मिला रहे है तो इससे कोरोना वायरस का असर हो सकता है।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : चुकंदर के रस से होता लाभ

हम जीत रहे है इसलिए डर नहीं

इस प्रकार का भय उनको है जो चुनाव हार रहे है, हम चुनाव जीत रहे है, इसलिए किसी वायरस का डर नहीं है। फिलहाल तेजी से सिर्फ यूनियन का नाम चल रहा है।
- एसीबी श्रीवास्तव, मंडल मंत्री वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन

सरकार ले इस पर निर्णय
कोरोना वायरस को देखते हुए चुनाव स्थगित करने का निर्णय सरकार को लेना है। हमारी इस तरह की मांग नहीं है, क्योंकि हम दोनों सीट पर चुनाव जीत रहे है।
- शिवलहरी शर्मा, महामंत्री, पीआरकेपी

हम हाथ जोड़ रहे है
यह सही है कि कोरोना वायरस के चलते हाथ मिलाने पर खतरा है। इसलिए हमारे प्रत्याशी हाथ मिलाने के बजाए हाथ जोड़ रे है। चुनाव स्थगित करने के बारे में हमने नहीं सोचा है।
-बीके गर्ग, मंडल मंत्री, वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ

यस बैंक : ले लिया यह बड़ा निर्णय, 5 लाख रुपए तक देगी उपभोक्ता को

अलर्ट होली के बाद फिर बदलेगा मौसम, आएगी कंपकपाने वाले सर्दी

ज्योतिरादित्य सिंधिया : समर्थक बोले हमारा हाथ महाराज के साथ

यहां पढे़ क्या कहते है सिंधिया के भाजपा में आने के बाद सितारे

कोरोना वायरस का असर : एक दिन में सोना 350 व चांदी 1400 रुपए सस्ता

VIDEO कोरोना को देखते हुए भारतीय रेलवे का बड़ा निर्णय

Story Loader