
रतलाम. देश में कोरोना वायरस को परास्त करने के लिए रेलवे ने 22 मार्च के बाद मंगलवार को एक बार फिर से सभी प्रकार की यात्री ट्रेन को 3 मई तक के लिए निरस्त कर दिया है। इस बारे में अधिकृत घोषणा रेल मंत्रालय ने कर दी है। इस दौरान जरूरी सामान के लिए मालगाड़ी चलती रहेगी। यात्रियों को ट्रेन चलने की तारीख के दिन रेलवे द्वारा ट्रेन निरस्त होने पर पूरा रिफंड अपने आप खाते में आएगा, लेकिन यात्री अपना टिकट निरस्त करेंगे तो रुपए कटेंगे।
भारतीय रेलवे ने 14 अप्रैल तक सभी यात्री ट्रेन को पहले निरस्त किया था। इसके बाद अब एक बार फिर से यात्री ट्रेन को आगामी 3 मई तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। इसमे रेलवे ने पैसेंजर ट्रेन, राजधानी एक्सपे्रस, अगस्त क्रांति राजधानी एक्सपे्रस, मेट्रो ट्रेन, मुंबई की लोकल या सबरबन ट्रेन सहित मेल, एक्सपे्रस व डेमू, मेमू स्तर की ट्रेन को निरस्त कर दिया है।
चलती रहेगी मालगाड़ी
कोरोना आपदा के दौरान आवश्यक सामानों के परिवहन हेतु रतलाम मंडल से होकर कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन का दो मार्गों पर पुन: परिचालन किया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 आपदा के दौरान आवश्यक सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा रतलाम मंडल के विभिन्न स्टेशनों से होते हुए पर कोविड-19 पार्सल स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। पार्सल लोडिंग की मांग को ध्यान में रखते हुए उक्त पार्सल स्पेशल रेक का दो मार्गों पर पुन: परिचालन किया जाएगा। चलेगी। इन ट्रेनों का परिचालन समय सारणी के अनुसार की जाएगी जिसके लिए समय सारणी भी जारी की गई है। जो भी व्यापारी/ट्रेडर्स अपना सामान इस पार्सल ट्रेन से भेजना चाहते हैं वो संबंधित समयानुसार पार्सल कार्यालय रतलाम में संपर्क कर सकते हैं।
मुम्बई सेंट्रल-फिरोजपुर पार्सल स्पेशल रेक
गाड़ी संख्या 00911 मुम्बई सेंट्रल फिरोजपुर पार्सल स्पेशल रेक मुम्बई सेंट्रल से 16, 18, 19, 21, 23 एवं 25 अप्रैल को 19.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(06.25/06.35) एवं नागदा(07.20/07.30) होते हुए चलने के तीसरे दिन02.30 बजे फिरोजपुर पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 00912 फिरोजपुर मुम्बई सेंट्रल पार्सल स्पेशल रेक फिरोजपुर से 18, 20, 21, 23 एवं 25 अप्रैल को 08.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के नागदा(03.00/03.10) एवं रतलाम(04.00/04.10) बजे होते हुए चलने के दूसरे दिन 15.10 बजे मुम्बई सेंट्रल पहुँचेगी। इस ट्रेन में दोनो दिशाओं में वापी, अंकलेश्वर, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, मथुरा, नई दिल्ली, रोहतक एवं भटिंडा स्टेशनों पर पार्सल की लोडिंग/अनलोडिंग की जाएगी।
अहमदाबाद गुवाहाटी पार्सल स्पेशल रेक(वाया कोटा)
गाड़ी संख्या 00915 अहमदाबाद गुवाहाटी पार्सल स्पेशल रेक अमहदाबाद से 17, 20 एवं 23 अप्रैल को16.30 बजे चलकर रलिाम मंडल के रतलाम(22.20/22.30) होते हुए तीसरे दिन 17.00 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी। इसी प्रकार वासी में गाड़ी संख्या 00916 गुवाहाटी से 20, 23 एवं 26 अप्रैल को चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (10.20/10.30 तीसरे दिन) होते हुए 16.05 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में दोनो दिशाओं में आनंद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर, लखनऊ, बनारस, पंडित दीनदयालउपाध्याय जंक्शन, पटना, मुजफ्फरपुर, कटिहार, न्यूबोंगाई गांव एवं चंगसारी स्टेशनों पर लोडिंग/अनलोडिंग की जाएगी।
Published on:
14 Apr 2020 01:32 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
