
रेलवे का बड़ा निर्णय : 22 मई से आपके शहर से चलेगी ट्रेन
रतलाम. रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे के लिए बड़ा निर्णय लेते हुए 22 मई से चलने वाली ट्रेन में वेटिंग का टिकट देने का निर्णय लिया है। रतलाम में इस निर्णय से यात्रियों को कई महानगर जाने के लिए लाभ होगा। फिलहाल वेटिंग टिकट देने पर रोक लगी हुई है। दिल्ली मुंबई के बीच इस समय चलने वाली ट्रेन रतलाम आती है, जिसमे फिलहाल वेटिंग के टिकट नहीं मिलते है, भविष्य में चलने वाली ट्रेन सहित इन ट्रेन में भी वेटिंग के टिकट मिलने लगेंगे। 22 मई से कई ट्रेन चलाने के बारे में निर्णय लेने की तैयारी की जा रही है। जो ट्रेन चलेगी उसमे स्लीपर क्लास के डिब्बे भी रहेंगे।
रेलवे ने इसके लिए बड़ा ऐलान करते हुए मेल व सुपरफास्ट एक्सपे्रस ट्रेन को चलाने के लिए नया आदेश जारी किया है। 15 मई से IRCTC इसके लिए बुकिंग शुरू कर सकता है। इसमे वेटिंग के टिकट भी पैसेंजर को दिए जाएंगे। हालांकि तत्काल टिकट व प्रीमियम ट्रेन के टिकट इसमे नहीं मिलेंगे। रेलवे ने फस्र्ट एसी, सेंकड एसी व थर्ड एसी सहित एसी चेयरकार व एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए वेटिंग की सीमा को तय कर लिया है।
15 मई से शुरू होगी बुकिंग
रेलवे के अनुसार इसमे आरएससी के टिकट नहीं दिए जाएंगे। 22 मई से शुरू होने वाली इन स्पेशल टे्रन में स्लीपर के डिब्बे भी रहेंगे। इन विशेष यात्री ट्रेनों में भारतीय रेलवे द्वारा कोई भी तत्काल और प्रीमियम तत्काल टिकट की अनुमति नहीं होगी। 15 मई से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू होगी व प्रतीक्षा सूची का टिकट मिलेगा। ट्रेन चलने के 24 घंटे पहले टिकट कैंसल करवाते है तो 50 प्रतिशत तक रिफंड दिए जा सकते है।
मंडल में शुरू हो रही तैयारी
इन ट्रेन का स्वरूप क्या होगा व कितनी ट्रेन चलेगी इस बारे में रतलाम रेल मंडल में नए आदेश नहीं आए है, लेकिन अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शुरुआत में मंडल के इंदौर रेलवे स्टेशन से चलने वाली कुछ यात्री ट्रेन को चलाने के बारे में विचार चल रहा है। फिलहल इस पर निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन रेलवे के मंडल के अधिकारियों का मानना है कि 14 मई तक इस बारे में निर्णय हो सकता है।
इतनी वेटिंग का टिकट मिलेगा
प्रथम एसी : 20 अधिकतम प्रतीक्षा
एसी 2 टियर के लिए अधिकतम प्रतीक्षा सूची सीमा : 50
एसी 3 - टीयर के लिए अधिकतम प्रतीक्षा सूची सीमा : 100
स्लिपर के लिए अधिकतम प्रतीक्षा सूची सीमा - 200
30 जून तक के टिकट निरस्त किए
इधर भारतीय रेलवे ने 30 जून 2020 तक आईआरसीटीसी व टिकट खिड़की से बुकिंग किए गए सभी मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के टिकट को निरस्त करने का निर्णय लिया है। इन टिकट के रिफंड को यात्रियों के बैंक अकाउंट में डालना शुरू कर दिया गया है। रेलवे के अनुसार श्रमिक व स्पेशल ट्रेन चलती रहेगी। रतलाम सहित देशभर में 22 मार्च से सभी यात्री ट्रेन बंद है। हालांकि अप्रेल तक ट्रेन में खिड़की व ऑनलाइन आईआरसीटीसी के माध्यम से रिजर्वेशन हो रहा था। अब इस टिकट की राशि का रिफंड रेलवे करेगी। रतलाम में ही करीब 15 हजार से अधिक यात्रियों को रिफंड मिलेगा। जो स्पेशल ट्रेन चली है, उसमे भी यात्रा के पूर्व रेलवे स्टेशन पर अगर किसी यात्री को कोरोना वायरस के लक्षण मिले तो रास्ते में उतारकर यात्री का इलाज करवाया जाएगा व पूरा रिफंड दिया जाएगा।
Updated on:
14 May 2020 12:08 pm
Published on:
14 May 2020 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
