30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

indian railway : ताले से आजाद हुआ पानी, रेलवे ने सार्वजनिक किया हैडपंप video

भारतीय रेलवे ने रतलाम में हैडपंप के पानी पर ताला लगा दिया था। जब पत्रिका ने समाचार दिया तो ताबड़तोड़ पानी से पहरा हटा दिया गया। अब यात्री खुश है व पत्रिका को धन्यवाद दे रहे है।

2 min read
Google source verification
ratlam latest indian railway news

ratlam latest indian railway news

रतलाम. भारतीय रेलवे ने रतलाम में हैडपंप के पानी पर ताला लगा दिया था। जब पत्रिका ने समाचार दिया तो ताबड़तोड़ पानी से पहरा हटा दिया गया। अब यात्री पत्रिका को धन्यवाद दे रहे है। रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने यह ताला लगाया था।

रेलवे ने लगाया पानी पर ताला, लोग कह रहे याद आ गया अंग्रेजों का जमाना

रेलवे ने रतलाम से लेकर डॉ. अंबेडकर नगर तक हैडपंप पर लगाए तालों को खोल दिया है। यह ताले गर्मी में पेयजल के का दुरपयोग नहीं हो इसके लिए लगाए थे। पत्रिका ने इस मामले में समाचार का प्रकाशन किया, इसके बाद डीआरएम विनीत गुप्ता ने इस मामले में संज्ञान लिया व ताला लगाने वाले अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाकर पानी पर ताला को तुरंत खोलने को कहा।

video पंडित प्रदीप मिश्रा वैशाखी श्री शिव महापुराण कथा

14 हैडपंप पर ताले लगा दिए थे


रेलवे ने रतलाम से लेकर डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन के बीच में 14 हैडपंप पर ताले लगा दिए थे। इसके बाद जमकर रेलवे के इस निर्णय का विरोध किया गया था। लोगों ने वाट्सएप से लेकर फेसबुक व ट्वीट पर भी रेलवे के निर्णय को गलत ठहराया था। इतना ही नहीं, कई लोगों ने मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता को वाट्सएप कर इस निर्णय को वापस लेने को कहा था।

जड़वा बहनों की उम्र सिर्फ 15 साल, करने जा रही बड़ा काम

पत्रिका की खबर से लिया संज्ञान

पत्रिका ने गर्मी में यात्रियों की फजीहत, रेलवे ने लगाया पानी के हैडपंप पर ताला शीर्षक से समाचार का प्रकाशन किया था। इस समाचार के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों से ताला किसके निर्देश पर लगा की जानकारी मंडल रेल प्रबंधक गुप्ता ने ली। इसके बाद रतलाम से लेकर डॉ. अंबेडकर नगर तक लगाए गए तालों को तुंरत खोलने के निर्देश दिए।

रतलाम कलेक्टर का बड़ा निर्णय, महंगी कॉलोनियों में गरीबों को मिलेगी जमीन

तुरंत खुलवाए गए सभी ताले

ताले किसके निर्देश पर लगे थे, इसकी जानकारी ली जा रही है। रेलवे आमजन की सुविधा के लिए है, तालाबंदी पानी पर नहीं हो सकती। इसलिए हैडपंप पर लगे सभी ताले खोल दिए गए है।

- खेमराज मीणा, मंडल रेल प्रवक्ता

खत्म हो गई वैटिंग की परेशानी, ट्रेन में मिलेंगे आसानी से टिकट