2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking Video रतलाम में 1 मार्च से दूध होगा 55 रुपए लीटर

रशिया व यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर का असर रतलाम में दूध के दाम पर होने वाला है। दूध विक्रेताओं ने बैठक कर 1 मार्च के इसके दाम में भारी वृद्धि करने का निर्णय बगैर प्रशासन की मंजूरी के ले लिया है।

2 min read
Google source verification
milk price hike in ratlam

milk price hike in ratlam

रतलाम. रशिया व यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर का असर रतलाम में दूध के दाम पर होने वाला है। दूध विक्रेताओं ने बैठक कर 1 मार्च के इसके दाम में भारी वृद्धि करने का निर्णय बगैर प्रशासन की मंजूरी के ले लिया है। इतना ही नहीं, अगर दूध के दाम बढ़ाने पर प्रशासन की मंजूरी नहीं रही तो शहर में दूध की आपुर्ति रोकने की चेतावनी दी गई है।

यूक्रेन video : बेटे से नहीं हो पा रही बात

IMAGE CREDIT: patrika

रशिया व यूक्रेन के बीच चल रहे वॉर का असर रतलाम में दूध के दाम पर होने वाला है। दूध विक्रेताओं ने बैठक कर 1 मार्च के इसके दाम में भारी वृद्धि करने का निर्णय बगैर प्रशासन की मंजूरी के ले लिया है। पशु आहार की बढ़ती कीमतों को देख एक बार फिर से रतलाम के दुग्ध उत्पादक किसानों ने दूध के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। किसानों के द्वारा 9 रुपए प्रतिलीटर तक दूध के दामों में वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। दूध की कीमतों में वृद्धि को लेकर यह निर्णय किसानों के द्वारा शुक्रवार को कालिका माता परिसर स्थित मंदिर में बैठक आयोजित कर लिया गया है। इसके बाद महंगाई का बड़ा तड़का शहर को देखना होगा।

Ukraine-Russia War; भारतीय छात्रों के सामने दहला यूक्रेन

प्रशासन को खुली चेतावनी

बैठक के दौरान मीडिया के सामने किसानों ने प्रशासन को खुली चेतावनी भी दी है कि यदि दूध की कीमतों में वृद्धि नहीं करने दी जाएगी तो उनके द्वारा हड़ताल कर शहर में दूध की सप्लाय पूरी तरह से रोक दी जाएगी। रतलाम के दुग्ध उत्पादक किसानों द्वारा वर्तमान में शहर के दूध व्यापारियों को 46 रुपए प्रतिलीटर में दूध उपलब्ध हो रहा है। यदि किसानों के द्वारा दूध की कीमत में 9 रुपए प्रतिलीटर की वृद्धि की जाती है तो रतलाम में इसका दाम 55 रुपए प्रतिलीटर तक पहुंच जाएगा।

SBI की सौगात : 0 बैलेंस पर खोल रही आपका अकाउंट