25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mp Assembly Election 2023: 5 रुपए की चाय, 10 रुपए की फूल माला पहन सकेंगे नेताजी, चुनावी खर्च की सीमा तय

रतलाम। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों के चुनावी खर्च की सीमा तय कर दी है। खर्च सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 40 लाख कर दी गई है। जिलों के हिसाब से अधिकारी दरें तय करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
capture_1.png

mp election 2023

रतलाम में ऐसे 221 आइटम्स की दर सूची जारी की गई है। नेताजी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे। समर्थक से पहनी जाने वाली माला की कीमत 10 रुपए और नेताजी को गमछा भी पहनाया तो उसके भी 10 रुपए जुड़ेंगे। लंच प्रति थाली 50 रुपए, डिनर 60 रुपए प्रति थाली तय की है।

वाहनों की बात

चार पहिया वाहनों से प्रचार करवाना प्रत्याशियों के लिए भारी साबित होगा। इसमें भी वे लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके खर्चों में ज्यादा राशि जुड़ेगी। निर्वाचन आयोग ने वाहनों में नॉन एसी और एसी का किराया तय कर दिया है। पिछले चुनावों में इनकी दरें कम थी।

तय किए गए हैं ये रेट

गद्दा- 40 रुपए प्रति नग

चादर बड़ी- 80 रु. नग

चादर छोटी- 50 रु. नग

लोटन तकिया- 100 रुपए प्रति नग प्रतिदिन

दरी 8 गुणा 10- 100 रुपए प्रति नग प्रतिदिन

दरी 8 गुणा 15- 150 रुपए प्रति नग प्रतिदिन

रबड़ी- 40 रुपए प्लेट

जलेबी- 250 से 400 रुपए प्रति प्रति किलो

इमरती- 400 रुपएप्रति किलो

नमकीन- 260 रुपएप्रति किलो

फाफड़े- 40 रुपए प्लेट

फरियाली खिचड़ी- 25 रुपए प्रति प्लेट

चाय- 5 रुपए प्रति नग

कॉफी- 15 रुपए प्रति नग

दूध- 15 रुपए

आइसक्रीम कप 65 मिली- 15 रुपए

थाली लिमिटेड- 60 रुपए

थाली फुल- 80 रुपए

वैन- 15 रु. प्रति किमी, चालक सहित

तूफान- 15 रु. प्रति किमी

संबंधित खबरें

ट्रक- 55 रुपए प्रति किमी