
mp election 2023
रतलाम में ऐसे 221 आइटम्स की दर सूची जारी की गई है। नेताजी पांच रुपए की चाय पिला सकेंगे। समर्थक से पहनी जाने वाली माला की कीमत 10 रुपए और नेताजी को गमछा भी पहनाया तो उसके भी 10 रुपए जुड़ेंगे। लंच प्रति थाली 50 रुपए, डिनर 60 रुपए प्रति थाली तय की है।
वाहनों की बात
चार पहिया वाहनों से प्रचार करवाना प्रत्याशियों के लिए भारी साबित होगा। इसमें भी वे लग्जरी कार और बड़ी एसयूवी में बैठकर चुनाव प्रचार करते हैं तो उनके खर्चों में ज्यादा राशि जुड़ेगी। निर्वाचन आयोग ने वाहनों में नॉन एसी और एसी का किराया तय कर दिया है। पिछले चुनावों में इनकी दरें कम थी।
तय किए गए हैं ये रेट
गद्दा- 40 रुपए प्रति नग
चादर बड़ी- 80 रु. नग
चादर छोटी- 50 रु. नग
लोटन तकिया- 100 रुपए प्रति नग प्रतिदिन
दरी 8 गुणा 10- 100 रुपए प्रति नग प्रतिदिन
दरी 8 गुणा 15- 150 रुपए प्रति नग प्रतिदिन
रबड़ी- 40 रुपए प्लेट
जलेबी- 250 से 400 रुपए प्रति प्रति किलो
इमरती- 400 रुपएप्रति किलो
नमकीन- 260 रुपएप्रति किलो
फाफड़े- 40 रुपए प्लेट
फरियाली खिचड़ी- 25 रुपए प्रति प्लेट
चाय- 5 रुपए प्रति नग
कॉफी- 15 रुपए प्रति नग
दूध- 15 रुपए
आइसक्रीम कप 65 मिली- 15 रुपए
थाली लिमिटेड- 60 रुपए
थाली फुल- 80 रुपए
वैन- 15 रु. प्रति किमी, चालक सहित
तूफान- 15 रु. प्रति किमी
ट्रक- 55 रुपए प्रति किमी
Published on:
04 Oct 2023 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
