
Railways announced to run five trains
रतलाम.
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर चलकर जाने वाली बान्द्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के फेरों में विस्तार करने का निर्णय रेलवे ने लिया गया है। इस ट्रेन में आरक्षण की सुविधा सोमवार से शुरू हो रही है। इसके अलावा चार अन्य ट्रेन के फैरे में भी रेलवे ने विस्तार करने की घोषणा कर दी है।
इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता जेके जयंत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर रेल प्रशासन द्वारा ट्रेन नंबर 02133/02134 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन के फेरों में विस्तार किया गया है। ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर सुपरफास्ट विशेष ट्रेन प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से 9 जनवरी से 27 मार्च तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02134 जबलपुर - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन जबलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को 8 जनवरी से 26 मार्च तक चलेगी।
यहां होगा ठहराव
यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, बड़ोदरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया और नरसिंहपुर स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर और स्लीपर क्लास के कोच शामिल हैं। ट्रेन नं. 02133 की बुकिंग 4 जनवरी से नामांकित पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर खुलेगी। उपरोक्त ट्रेन पूरी तरह से आरक्षित ट्रेन के रूप में चलेगी।
किसान आंदोलन, ट्रेन प्रभावित जारी
पंजाब में पिछले दिनों चल रहे किसान आंदोलन के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ विशेष ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। इसके चलते ट्रेन के मार्ग बदले गए है। इसके अलावा कुछ ट्रेन को निरस्त किया गया है। रेलवे ने चार ट्रेन के मार्ग बदले है, जबकि दो ट्रेन को अमृतसर चंडीगढ़ के बीच में निरस्त किया है।
इनको किया शॉर्ट टर्मिनेट
ट्रेन नंबर 09025 बान्द्रा टर्मिनस अमृतसर स्पेशल 4 जनवरी को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली चंडीगढ़ स्?टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा चंडीगढ़ से अमृतसर के मध्य निरस्त रहेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 09026 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल, 6 जनवरी को अमृतसर से चलने वाली, चंडीगढ़ स्टेशन से चलेगी तथा अमृतसर से चंडीगढ़ के मध्य निरस्त रहेगी।
इनके मार्ग बदले
- 3 जनवरी को चली ट्रेन नंबर 02903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया गया।
- 4 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 02904 अमृतसर - मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन को अमृतसर - जनडियाला - ब्?यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर-तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जायेगा।
- 4 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 02925 बांद्रा टर्मिनस - अमृतसर स्पेशल ट्रेन को ब्यास-जनडियाला-अमृतसर की बजाय परिवर्तित मार्ग ब्यास-तरन तारन-अमृतसर के रास्ते चलाया जायेगा।
- 4 जनवरी को चलने वाली ट्रेन नंबर 02926 अमृतसर - बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन को अमृतसर - जनडियाला - ब्यास की बजाय परिवर्तित मार्ग अमृतसर- तरन तारन-ब्यास के रास्ते चलाया जायेगा।
ट्रेनों के की सेवा में किया विस्तार
बांद्रा टर्मिनस - झांसी सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 02200 बांद्रा टर्मिनस - झांसी सुपरफास्ट विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक शनिवार 9 जनवरी से 27 मार्च, तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 02199 झांसी - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को ट्रेन 7 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, मक्सी, ब्यावरा राजगढ़, चचौरीबिनगंज, रुठियाई, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, डबरा और दतिया स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
गांधीधाम - भागलपुर महोत्सव विशेष
ट्रेन संख्या 09451 गांधीधाम - भागलपुर महोत्सव स्पेशल हर शुक्रवार को गांधीधाम से 1 जनवरी से 29 जनवरी तक चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 09452 भागलपुर - गांधीधाम स्पेशल प्रत्येक सोमवार को भागलपुर से 4 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी। यह ट्रेन भचाऊ, समखियाली, ध्रांगध्रा, अहमदाबाद, नाडियाड, दाहोद, रतलाम, भवानीमंडी, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, नरकटियागंज, बेतिया, सगौली, बापूधाममोतिहारी, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर, बरौनी, बेगूसराय, मंगहिर और सुल्तानगंज स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
ओखा - गोरखपुर साप्ताहिक विशेष
ट्रेन नंबर 05046 ओखा - गोरखपुर स्पेशल प्रत्येक रविवार को ओखा से 28 मार्च तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 05045 गोरखपुर - ओखा स्पेशल गोरखपुर से 25 मार्च तक चलेगी। यह ट्रेन द्वारका, खंबालिया, जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, आनंद, छायापुरी (वडोदरा), गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन और मक्सी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन में 1 एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।
इंदौर - कोचुवेली सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल
ट्रेन नंबर 02645 इंदौर - कोचुवेली स्पेशल इंदौर से प्रत्येक सोमवार को 4 जनवरी से 1 फरवरी तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन नंबर 02646 कोचुवेली - इंदौर स्पेशल प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से 2 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। यह ट्रेन देवास, उज्जैन, शुजालपुर, भोपाल, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आंवला, पंधुराना, नागपुर, सेवाग्राम, चंद्रपुर, बल्हारशाह, सिरपुरकागजऩगर, बेलमपल्ली, मंचापाल, रामगुंडम, वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, चिरोला, ओंगोले, नेल्लूर, गुडूर, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जलरपेटाई, सलेम, इरोड, तिरुप्पुर, कोयंबटूर, पालघाट, ओट्टापलम, वाडकनचेरी, तृश्?शूर, इरिनजालुदा, इरुनाजालुदास एर्नाकुलम जंक्शन, चेरतला, अलाप्पुझा, अंबलप्पुझा, हरिपद, कन्याकुलम और कोल्लम स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। ट्रेन नंबर 02645 का एर्नाकुलम टाउन में एक अतिरिक्त ठहराव होगा। ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।
Published on:
04 Jan 2021 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
