21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

FREE ASTROLOGY आपके चहेते फिल्म स्टार जैसी है आपकी राशि, यहां पढे़ं तीन माह का राशिफल

FREE ASTROLOGY आपके चहेते फिल्म स्टार जैसी है आपकी राशि, यहां पढे़ं तीन माह का राशिफल

4 min read
Google source verification
indian astrology in hindi

indian astrology in hindi

रतलाम। अप्रैल मई व जून माह कुछ राशि वालों के लिए लकी साबित होने वाला है। इन राशि वालों के लिए भाग्य के इरवाजे खुलने वाले है। अगर वे पत्रकारिता, वकालत, पुलिस या नेतागिरी में है तो ये तय है कि उनको सफलता मिलेगी। जो लोग लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे है, विवाह का इंतजार कर रहे है, उनको अब सफलता मिलने का योग इन तीन माह में बनेगा। ये बात रतलाम के प्रसिद्ध ज्योतिषी व पूर्व राज परिवार के सलाहकार अभिषेक जोशी ने कही। वे भक्तों को आगामी तीन माह में ग्रहों के होने वाले राशियों पर असर के बारे में बता रहे थे।

मेष राशि वालों को मिलेगा ये

मेष राशि वालों के लिए ये तीन माह मिले जुले रहेंगे। कुछ खुशियां और कुछ परेशानियां मई व जून लाएगा। नया वाहन खरीद सकते हैं, पर स्‍वास्‍थ्‍य चिंता का विषय रहेगा। दांपत्‍य जीवन में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है। मान सम्‍मान बनाये रखने का प्रयास करें। ये राशि आपके प्रिय सितारे अजय देवगन की भी है, जिन्हें देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं मेष राशि वालों के जीवन किस तरह का होगा।

वृष राशि वालों का जीवन रहेगा इस तरह

वृष राशि वालों के लिए स्वास्थ्य की नजर से देखें तो तीन माह अच्छा रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी ठीक रहेगा। अविवाहितों के लिए विवाह योग और दांपत्‍य में सुख शंति रहेगी। व्यवहार एवं वाणी पर संयम रखें तो लाभ होगा। साल 2018 में हॉलिवुड एक्टर, सिंगर से शादी करने वाली प्रियंका चोपड़ा वृष राशि की ही हैं।


मिथुन राशि वालों का भाग्य करेगा ये काम

मिथुन राशि वालों के लिए शुरू के तीन माह अच्छे रहेंगे पर जुलाई के बाद कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। धैर्य के साथ प्रगति के पथ पर कदम बढ़ायें। अगस्त के बाद पदोन्नति, उच्च अधिकारी से प्रशंसा, और उचित स्थान पर स्थानांतरण जैसी सफलता प्राप्त हो सकती है। आप चंचल चुलबुली पर कमाल की एक्ट्रेस काजोल के साथ अपनी राशि साझा करते हैं।

कर्क राशि वालों को खर्च पर नियंत्रण जरूरी

कर्क राशि वालों को कुछ स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं इन तीन माह में रहेगी। इससे वे परेशान रहेंगे। अनावश्यक खर्च बढ़ाने से संचित धन कम हो सकता है। इसलिए जरूरी है कि आप सावधान रहें। ग्रह कलेश की संभावना है स्‍वंय पर और वाणी पर संयम रखें तो उत्‍तम होगा। ऊर्जा से भरपूर और अपने अनोखे फैशन सेंस के लिए चर्चित रणबीर सिंह है कर्क राशि वाले।

सिंह राशि वाले मकान के लिए करेंगे ये काम

सिंह राशि वाले जन्‍मजात नेतृत्‍व कुशल और निडर होते हैं। उनका यही गुण इन तीन माह में निखर कर सामने आयेगा और उनसे शत्रु भयभीत रहेंगे। अपने इस स्‍वभाव पर जीवनसाथी से व्यवहार करते संयम रखें, अन्यथा विवाद हो सकता है। इसके साथ ही इस वर्ष आपको उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना होगा। अपने से ज्यादा इन दिनों बेटे तैमूर के स्टारडम का मजा ले रहे सैफ अली खान की राशि भी है सिंह।

कन्या राशि वालों के लिए बिजनेस में होगा ये

ज्योतिष में कन्‍या राशि वालों के लिए परिवार और दांपत्‍य दोनों जगह सामान्‍य रिश्‍ते रहेंगे। कारोबार और नौकरी में सफलता के जबरदस्‍त आसार हैं। विद्यार्थियों के लिए भी ये तीन माह सामान्‍यत अच्‍छा रहेंगे, बस मेहनत में कमी नहीं आने देनी होगी। युवा दिलों की धड़कन कहे जाने वाले फिल्म स्टार बॉलीवुड के मोस्ट एलिजबिल बैचलर रणबीर कपूर की राशि है कन्या।

तुला राशि वालों को होगा इसका लाभ

यदि संतान सुख की दृष्टि से देखें तो तुला राशि वालों के लिए ये तीन माह बहुत अच्‍छा है। उनकी धन संपत्ति में भी वृद्धि होगी। दांपत्‍य जीवन में कुछ तनाव की आशंका है, यदि समझदारी का परिचय देंगे तो वो गंभीर नहीं होगी। बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन, और हाल में ही अपने बाजीरॉव की हमेशा के लिए बन चुकी मस्तानी दीपिका पादुकोण दोनों ही हैं तुला राशि वाले।

वृश्चिक राशि वालों के साथ होगा ये

इन तीन माह में वृश्चिक राशि वालों की शारीरिक और आर्थिक सेहत वैसे तो अच्‍छी रहेगी, पर दोनों को ही मौसम और आकस्मि‍क परिस्थितियों में बिगडऩे से बचाना होगा। वहीं बॉलीवुड के किंग खान जो जीरो भी बनने को हो गए तैयार यानि शाहरुख खान हैं वृश्चिक राशि के सितारे।

धनु राशि वालों को रहना होगा सचेत

धनु राशि वालों इन तीन माह आपकी सर्तकता और पूर्व अनुमान की कुश्‍लता की परीक्षा होगी। यदि सही तरीके से इसका प्रयोग करेंगे तो व्‍यापार भी सुरक्षिति रहेगा और चोट चपेट से भी बचें रहेंगे, अन्‍यथा कठिनाई हो सकती है। राजनीतिक परिवार से आकर बॉलिवुड में जगह बनाने वाले अपनी कॉमेडी फिल्मों के लिए फेमस रितेश देशमुख की राशि है धनु।

मकर राशि वाले विवाद से बचे

मकर राशि वालों को भी इन तीन माह समझदारी से काम करना होगा वरना संपत्ति के विवाद में उलझ सकते हैं। पिता और छोटे भाईयों से भी सावधानी पूर्वक व्‍यवहार करें। अपनी मर्दाना खूबसूरती और अंदाज से फैंस के दिल राज करने वाले जादू रितिक रोशन, और दबंग सलमान खान की राशि मकर है।

कुंभ राशि वालों के लिए प्रमोशन का योग


कुंभ राशि वालों के लिए आर्थिक सुख की दृष्टि से यह तीन माह अच्‍छा रहेगा। आय में वृद्धि, धन संचय और अचल संपत्ति प्राप्‍त होने के योग बन रहे हैं। वाहन लेने की भी संभावना है। शहनशाह के शहजादे और बॉलिवुड के गुरू अभिषेक बच्चन की राशि कुंभ है।


मीन राशि वालों को व्यापार में लाभ
मीन राशि के जो लोग कारोबार से जुड़े हैं उनके लिए तो ये तीन माह काफी अच्‍छा दिखाई दे रहा है, पर रोजमर्रा के जीवन में सावधान रहना होगा। विशेष रूप से प्रेम संबंधों को लेकर सावधानी बरतें। मासूम मगर टैलेंटेड आलिया भट्ट और मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले आमिर खान की राशि मीन है।