
SBI's big gift to its millions of customers
रतलाम। देश की सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। अब तक केशलेस पैमेंट की बात होती थी। याने की अब तक सरकार ई- पैमेंट याने की नगद छोड़कर कार्ड के माध्यम से किसी भी खरीदी पर भुगतान पर जोर दे रही थी, अब एसबीआई ने टच एंड पे मशीन लांच की है जो बगैर एटीएम के उपभोक्ता की किसी भी खरीदी पर भुगतान करने में सहायता करेगी। इसके लिए उपभोक्ता व दुकानदार दोनों के बैंक खाते आधार से जुडे़ होना जरूरी है। इसमे एक उपभोक्ता पांच हजार रुपए तक तो दुकानदार एक दिन में एक लाख रुपए तक ले सकता है। इसको एसबीआई अपने उपभोक्ता को नि:शुल्क दे रही है।
एसबीआई ने टच एंड पे मशीन अपने उपभोक्ताओं के लिए दी है। इसके लिए कारोबारी को भीम आधार एसबीआई एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद स्वयं के अंगूठे का सत्यापन करना होगा। इसका कोई किराया भी कारोबारी को नहीं देना होगा। जब कोई उपभोक्ता कोई सामान ले तो पांच हजार रुपए तक का भुगतान बस इस मशीन के माध्यम से एक बार कर सकता है। इसके लिए कारोबारी एप में जाकर दी गई मशीन पर ग्राहक का अंगूठे का निशान लेगा। इसके बाद दोनों के आधार से यह मैच होगा व जारी राशि का भुगतान हो जाएगा। ग्राहक स्टेटमैंट में यह भी देख सकता है कि जितना भुगतान उसने किया है उतना ही कटा है अधिक तो नहीं। इस लेनदेन पर न आधार कार्ड की और ना ही डेबिट या क्रेडिट कार्ड की जरुरत होगी।
निशुल्क दे रहे मशीन
टच एंड पे मशीन को कारोबारी को नि: शुल्क देने की शुरुआत की है। भीम आधार एप पर चलने वाली इस मशीन के लिए सिर्फ एंड्रोइड फोन होना जरूरी है। उपभोक्ता को बड़ा लाभ यह है कि उसको अगर अपना खात नंबर याद नहीं है, एटीएम या डेबिट कार्ड नहीं है तो भी वह सिर्फ अपने अंगूठे के निशान से ही भुगतान कर सकता है।
- एसपी अग्रवाल, प्रबंधक, क्षेत्रीय बैंक, एसबीआई
Updated on:
18 Nov 2019 11:34 am
Published on:
18 Nov 2019 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
