
रतलाम.कोरोना वायरस के दौरान लगे लॉकडाउन में मध्यप्रदेश के रतलाम में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक निकलने पर बगैर जरूरी काम के घर से निकलने पर रोक है। पुलिस इस प्रकार के लोगों पर लगातार कार्रवाई कर रही है जो जरूरी काम के बगैर घर से निकल रहे है। रतलाम के एसपी व आईपीएस गौरव तिवारी जब सायकल से शहर भ्रमण के लिए रात में निकले तो एक रिवर्स हो रहे ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बचे। मामला शहर के दो बत्ती क्षेत्र का है।
असल में शनिवार रात को एसपी गौरव तिवारी अपने सहयोगी के साथ सायकल पर शहर में कानून व्यवस्था को देखने निकले थे। यह पहली बार नहीं है जब एसपी गौरव तिवारी इस तरह से सायकल से कानून व्यवस्था को देखने निकले हो। इसके पूर्व भी जब वे इस तरह निकले थे तो कालिका माता मंदिर क्षेत्र के बगीचे में बड़ी कार्रवाई की थी। शनिवार रात को भी जब वे निकले तो दो बत्ती पर एक ट्रक के नीचे आने से बाल बाल बचे।
समय पर रोक ट्रक, नहीं तो होता बड़ा हादसा
असल में दो बत्ती क्षेत्र में न्यू रोड से पॉवर हाउस तरफ जाने वाले मार्ग पर एसपी गौरव तिवारी अपने सहयोगी के साथ सायकल से जा रहे थे। यहां पर पुलिस बल भी खड़ा हुआ था। इसी बीच ट्रक के पीछे से निकलने का प्रयास एसपी गौरव तिवारी ने किया। जब एसपी गौरव तिवारी ने यह कार्य किया, इसी बीच ट्रक चालक ने अपने ट्रक को पीछे की तरफ ले लिया। एकदम से हुई इस घटना ने ड्यूटी पर खड़े जवानों के होश उड़ा दिए। साथ में चल रहे सहयोगी ने जोर से आवाज देकर ट्रक को रुकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ने आपात ब्रेक लगाए। समय रहते ट्रक के ब्रेक नहीं लगते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
Published on:
24 May 2020 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allरतलाम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
