31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसे करें किसी भी लड़की को प्रपोज, सौ फीसदी उसे आपसे प्यार हो जाएगा

सगाई पहला मौका होता है जब कपल ऑफिशियली एक-दूसरे से मिलते हैं और ट्रेडिशन का पहला पड़ाव पार करते हुए एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jul 01, 2018

Wedding,Marriage,happy married life,relationship tips in hindi,lifestyle tips in hindi,romantic tips,

wedding, marriage, lifestyle tips in hindi, relationship tips in hindi, happy married life, romantic tips

सगाई पहला मौका होता है जब कपल ऑफिशियली एक-दूसरे से मिलते हैं और ट्रेडिशन का पहला पड़ाव पार करते हुए एक-दूसरे को रिंग पहनाते हैं। इस खास दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ नए आइडियाज को शामिल कर सकते हैं। जानते हैं इस दिन कैसे करें पार्टनर से प्यार का इजहार और बनाएं मौके को खास...।

रिंग के साथ लव नोट्स
इस खास मौके पर चाहें तो रिंग्स के साथ लव नोट्स भी रख सकते हैं। इसमें अपने इमोशन्स को बयां कर सकते हैं। रिंग्स पहनाने से पहले लव नोट्स अपने पार्टनर को पढ़ाएं। इससे उनके चेहरे पर जो खुशी देखने को मिलेगी वह किसी भी गिफ्टï्स से बढक़र होगी। इसे स्ट्रिप के रूप में रखें। इसके फोल्ड्स में तस्वीरें और मैसेज दोनों प्रिंट्स करा सकते हैं।

ये भी पढ़ेः अपना बिजनेस दिन दूना रात चौगुना बढ़ाने के लिए ऐसे रखें नए एम्प्लाई

विल यू मैरी मी
अगर एंगेजमेंट सेरेमनी ओपन प्लेस में हो रही है तो विल यू मैरी मी लाइन को अलग-अलग तरह से कहा जा सकता है। अगर बीच के पास सगाई कर रहे हैं तो रेत पर विल यू मैरी मी लिखवा सकते हैं या फिर इलेक्ट्रिक लाइट्स से तैयार होर्डिंग्स में ये लाइन लिखवाकर सगाई के मौके पर सप्राइज दे सकते हैं। यह पार्टनर के लिए यादगार क्षण होगा।

स्पेशल फोटोशूट विद सेव द डेट टैगलाइन
अगर सेरेमनी नॉर्मल प्लान की है तो फोटोशूट से इसे यादगार बना सकते हैं। शादी की डेट फाइनल हो चुकी है तो हार्ट शेप बोर्ड में सेव द डेट टैगलाइन और तारीख प्रिंट कराकर फोटोशूट करवाना बेहतर विकल्प है। इसे स्टेज पर ही कराएं ताकि मेहमानों को यह डेट याद रहे और वो भी आपके फोटोशूट को इन्जॉय कर सकें। इसके अलावा चाहें तो स्टेज के बैकग्राउंट में एक-दूसरे के लिए छोटे-छोटे इमोशनल मैसेज प्रिंट कराकर लगवा सकते हैं।