
uniraj b.sc result 2018, MA Prev Result, MA Final result, M.A. Prev Result 2018, M.A. Final Result 2018,B.A. Part 3rd result, ba part 3rd result, Education education news in hindi, exam, rajasthan result, rajasthan university result, result, uniraj result
राजस्थान यूनिवर्सिटी ने M.A. (PREV.) English एवं Public Admin. तथा Public Admin. के M.A. (Final) 2018 के नतीजे जारी कर दिए है। M.A. (PREV.) तथा M.A. (Final) 2018 के परीक्षा परिणाम राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट uniraj.ac.in पर देखे जा सकते हैं। गौरतलब है कि अभी हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय ने B.A. Part III - (2018) के नतीजे घोषित किए थे।
ऐसे करें M.A. (PREV.) तथा M.A. (Final) 2018 का रिजल्ट चेक
रिजल्ट देखने के लिए विद्यार्थी को सबसे पहले राजस्थान यूनिवर्सिटी की वेबसाइट uniraj.ac.in ओपन कीजिए। इसके बाद साईट के होम पेज पर ऊपर दिए गए मेन्यू में Students Corner पर क्लिक करें। यहां एक सबमेन्यू शो होगा जिसमें से result पर क्लिक करें। इससे रिजल्ट वाला पेज खुल जाएगा। यहां रिजल्ट पेज पर M.A. (PREV.) ENGLISH 2018 पर क्लिक करें तो कला पोस्टग्रेजुएट प्री का रिजल्ट खुल जाएगा। नए पेज खुलने में वहां पर आप अपने रोल नंबर फीड कर सब्मिट का बटन एंटर करें। इससे आपका रिजल्ट शो हो जाएगा। इस रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं या फिर डाउनलोड़ कर सकते हैं।
इसी तरह रिजल्ट वाले पेज पर M.A. (PREV.) Public Admin. 2018 तथा M.A.(Final) Public Admin. 2018 के लिंक पर क्लिक करें। इससे M.A. (PREV.) Public Admin. 2018 तथा M.A.(Final) Public Admin. 2018 के नतीजों को पेज खुल जाएगा। नए पेज पर आप अपने रोल नंबर फीड कर सब्मिट का बटन एंटर करें। तुरंत ही आपका रिजल्ट शो हो जाएगा जिसे आप डाउनलोड़ कर प्रिंट आउट ले सकते हैं।
पोस्टग्रेजुएट कोर्सेज में कला संकाय के अन्य रिजल्ट्स का है इंतजार
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राजस्थान विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (B.A.), बैचलर ऑफ कॉमर्स (B.Com.) तथा बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) के रिजल्ट जारी किए थे। जबकि कला संकाय में B.A. Part 3rd 2018 के रिजल्ट्स भी घोषित किए गए थे। इन रिजल्ट्स को भी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर देखा जा सकेगा।
Published on:
07 Jul 2018 10:20 am
बड़ी खबरें
View Allरिजल्ट्स
शिक्षा
ट्रेंडिंग
