16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बीजेपी विधायक भिड़े, देवातालाब विधायक का मऊगंज विधायक पर जुबानी हमला, जानें क्या बोले

BJP MLA Girish Gautam Pradeep Patel controversy: देवतालाब विधायक का प्रदीप पटेल पर निशाना, कहा-अपनी बिरादरी के लोगों के अपराध पर नहीं बोलते, पढ़ें पूरी खबर

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Sanjana Kumar

Jan 21, 2025

BJP Leader Attack On BJP Leader

BJP Leader Attack On BJP Leader

BJP MLA Girish Gautam Pradeep Patel controversy: दो विधानसभा वाले मऊगंज जिले के दोनों भाजपा विधायक आमने-सामने आ गए हैं। कार्यक्षेत्र में हस्तक्षेप को लेकर देवतालाब विधायक गिरीश गौतम ने अपनी ही पार्टी के मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल पर निशाना साधा है। लगातार धरना-प्रदर्शन कर अधिकारियों पर अनावश्यक दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए गौतम ने कहा कि अधिकारियों को किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए।

यदि कोई गलत काम दबाव बनाकर कराता है तो उसके काउंटर में दूसरे लोग भी दबाव बना सकते हैं। मऊगंज विधायक बसपा में रहे हैं। उनके जो पुराने साथी हैं उनसे मिलने वह पहुंचते हैं। उनके जो डीएनए में है, वही प्रदर्शित करते हैं। प्रशासन को निष्पक्ष होकर काम करना चाहिए। थाना और एसपी कार्यालय चलाने का कार्य उनके वरिष्ठ अधिकारियों का है। हम जनप्रतिनिधि हैं, समस्या बता सकते हैं और सुझाव दे सकते हैं। जिस तरह से राजनीति की जा रही है, ऐसे लोगों का वजूद अधिक समय तक नहीं होता। इसलिए राजनीति में संयम के साथ काम करने की जरूरत होती है।

हो सकता है मऊगंज समस्या मुक्त हो

अपने विधानसभा क्षेत्र से बाहर धरना देने पहुंचने वाले विधायक प्रदीप पटेल पर गौतम ने कहा कि इससे ऐसा लगता है कि वहां पर (मऊगंज में) किसी तरह की समस्या अब नहीं हो। वहां पर पानी, सड़क, बिजली, आवास सहित सभी समस्याओं का निदान हो चुका है और वह मुख्यमंत्री का क्षेत्र बन गया है। जब उनके क्षेत्र में सारे काम हो चुके हैं तब हो सकता है दूसरे क्षेत्र का वह ध्यान रख रहे हैं।

जहां उनके लोग, वहां नहीं बोलते

गौतम ने कहा कि मऊगंज क्षेत्र के हनुमना तहसील में ब्राह्मणों की भूमि पर पटेलों ने कब्जा कर रखा है। इस पर कोर्ट ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटाने का निर्देश भी दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद भी आखिर पुलिस क्यों नहीं जा रही है, यह विधायक को स्पष्ट करना चाहिए। विधायक गौतम ने कहा कि उनकी बिरादरी के लोग यदि अन्याय करते हैं उन्हें बचाने के लिए प्रशासन पर दबाव बनाते हैं। आम जनता पर यदि कोई अन्याय हो रहा है तो नहीं बोलते, यह सब लोग समझ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: ED Raid: सौरभ शर्मा के करीबियों के पास से मिली 9.9 किलो चांदी, लाखों का कैश बरामद

ये भी पढ़ें: पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर पर सख्त वन विभाग, पहले क्लीनचिट, अब की बड़ी कार्रवाई


    लव जेहाद से जोड़कर धरने पर बैठे थे विधायक

    मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल गत दिवस देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के लौर थाने के एक मामले में रात के समय धरना देने पहुंचे थे। उन्होंने लव जेहाद का आरोप लगाते हुए थाने के पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग उठाई थी। इस कारण देर रात एसपी ने लौर थाना प्रभारी सहित दो को निलंबित कर दिया है। इस पर विधायक गौतम ने कहा कि उस मामले में पहले से प्रकरण दर्ज है। आरोपी भी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन अनावश्यक दबाव बनाकर कार्रवाई कराई गई। यदि इसे लापरवाही माना जाएगा तो ऐसे में एसपी पर भी कार्रवाई होना चाहिए।

    धरनों की वजह से चर्चित हैं मऊगंज विधायक

    मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने धरनों की वजह से चर्चित हैं। कुछ समय पहले आईजी चेंबर और एडिशनल एसपी के सामने दंडवत होकर चर्चा में आए थे। इसके बाद महादेवन मंदिर परिसर का खुद अतिक्रमण हटाने पहुंच गए थे और कई दिनों तक पुलिस अभिरक्षा में भी रहे। कई ऐसे मौके आए जब वह धरने पर घंटों बैठे रहे। इन दिनों अपने क्षेत्र में नशा माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं।

    प्रयागराज में विधायक प्रदीप

    विधायक प्रदीप पटेल इन दिनों प्रयागराज के महाकुंभ में हैं। जब उनसे पत्रिका ने संपर्क किया तो कहा कि वह भागवत कथा का श्रवण कर रहे हैं। इसलिए वह किसी अन्य बात पर चर्चा नहीं करेंगे।

    ये भी पढ़ें: MP Weather Alert: 48 घंटे बाद कड़ाके की सर्दी, IMD ने जारी किया ठंड और शीतलहर का अलर्ट

    ये भी पढ़ें: मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी शादी का न्यौता, शिवराज सिंह बोले- बेटे की शादी में आना ही है



    लगातार भाजपा नेताओं में टकराव आ रहे सामने


    रीवा में भाजपा नेताओं में आपसी टकराव कई मौकों पर सामने आए हैं। हाल ही में मनगवां विधायक नरेंद्र प्रजापति ने त्योंथर के भाजपा विधायक सिद्धार्थ तिवारी की फोटो पर सफेदा पोतकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इससे दोनों के बीच टकराव सामने आया। इसी तरह सांसद जनार्दन मिश्रा भी त्योंथर विधायक पर सीधे तौर पर आरोप लगा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें: पत्रिका सर्वे : 'गुंडाराज' पर शहरवासियों की दो टूक, 'संरक्षण देने वाले राजनेता अब घर बैठें'

    ये भी पढ़ें: खुशखबरी, एमपीपीएसी रीशेड्यूल करेगा परीक्षा कैलेंडर, बम्पर भर्ती की बड़ी तैयारी