
oxygen plant in saharanpur
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. कोरोना Corona virus संक्रमण के खतरे के बीच यूपी के सहारनपुर Saharanpur
से अच्छी खबर है। यहां कई सप्ताह की मेहनत के बाद मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन प्लांट oxygen plant चालू हो गया। यह प्लांट हर घंटे 18 घन मीट्रिक टन ऑक्सीजन oxygen का उत्पादन करेगा। उम्मीद जताई जा रही है कि इस प्लांट के चालू होने के बाद अब मेडिकल कॉलेज में भर्ती होने वाले मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen नहीं होगी।
सहारनपुर मेडिकल कॉलेज Saharanpur Medical College में ऑक्सीजन प्लांट पिछले करीब छह माह से बंद पड़ा था। अब कोरोना काल में जब Oxygen supply ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो मेडिकल कॉलेज के स्टाफ और इंजीनियरों ने इसे स्टार्ट करने की कोशिश की लेकिन एक सप्ताह तक प्रयास करने के बाद भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू नहीं हो पाया था। इसके भारतीय सेना से मदद मांगी गई थी। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की मांग पर मेरठ से सेना के एक्सपर्ट इस ऑक्सीजन प्लांट को चालू कराने के लिए बुलाए गए थे।
तीन दिन तक चले प्रयासों के बाद मंगलवार को सेना के एक्सपर्ट और स्थानीय इंजीनियर्स की मदद से इस ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने में सफलता मिल गई। मंगलवार को ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो गया। यह खबर मिलते ही डॉक्टरों की टीम ने भी राहतभरी सांस ली। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि प्लांट पूरी क्षमता के साथ शुरू हो गया है। यह प्लांट 18 घन मीट्रिक प्रति घंटा ऑक्सीजन का उत्पादन करेगा।
Updated on:
04 May 2021 09:07 pm
Published on:
04 May 2021 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
