16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी भर्ती परीक्षा में 5 प्रकार के पूछे जाएंगे सवाल, एक क्लिक पर डाउनलोड करें PDF

प्रदेशभर में पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी।

3 min read
Google source verification
patwari exam solved Model Papers in hindi pdf

patwari exam solved Model Papers in hindi pdf

सतना। प्रदेशभर में पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा कराने के लिए प्रदेश के 16 शहर चयनित किए गए हैं। परीक्षा तिथि निर्धारित करने के साथ ही कलेक्टरों को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। व्यवसायिक परीक्षा मंडल के संचालक द्वारा संभागायुक्तों और कलेक्टरों को पटवारी भर्ती परीक्षा 2017 के आयोजन की तिथियों की जानकारी देते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए हैं। इस परीक्षा में पूणांक 100 नंबर का होगा।

यहां क्लिक कर डाउनलोड करें PDF

patrika IMAGE CREDIT: patrika

जिसमें हिन्दी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था, कम्प्यूटर-विज्ञान, सामान्य गणित एवं सामान्य अभिरूचि, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा देने के लिए टाइमिंग दो घंटे रखी गई है। पूरा पेपर ऑनलाइन पद्धति द्वारा कराया जाएगा। जिनको कम्प्यूटर से संबंधित ज्ञान नहीं है उनके लिए पटवारी परीक्षा के एग्जाम की डगर कठिन भी हो सकती है। यहां MP.PATRIKA.COM आपको ऐसे ही 30 सवालों के जवाब दे रहा है। जिसके माध्यम से आपको पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत होगी।

patrika IMAGE CREDIT: patrika

31. ‘प्रकाश वर्ष’ किसकी इकाई है?

दूरी की
23. उत्तर प्रदेश में पैराशूट ट्रेनिंग स्कूल किस नगर में स्थित है?

आगरा
33. उत्तर प्रदेश में अनौपचारिक शिक्षा योजना शुरू की गई?

1975 ई. में
34. ‘करमा’ किस क्षेत्र का लोकनृत्य है?

सोनभद्रा का
35. उत्तर प्रदेश में योजना आयोग का गठन कब किया गया?

1971 ई. में
36. उत्तर प्रदेश में जैन एवं बौ( दोनों धर्मों का प्रसि( तीर्थ कौन सा है?

कौशाम्बी
37. WWW के आविष्कारक व प्रवर्तक कौन हैं?

टिमबर्नर्स ली
38. वेबसाइट में प्रयुक्त Address को क्या कहा जाता है?

URL
39. वायुमण्डल का सबसे ऊपर का स्तर क्या कहलाता है?

एक्सोस्फियर
40. मांकदपुर नामक एक गाँव ऑर्गेनिक खेती करने के कारण ऑर्गेनिक गाँव बन गया है। यह गाँव किस राज्य में स्थित है?

उत्तराखण्ड
41. विश्व आर्थिक मंच का मुख्यालय कहाँ है?

जेनेवा
42. किस देश ने विश्व की सबसे लम्बी हाई स्पीड रेल लाइन को ट्रेनों के आवागमन के लिए खोला है?

चीन
43. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना कहाँ हुई?

मुम्बई
44. राष्ट्रवाद की भावना के प्रचार के लिए ‘गणपति’ एवं ‘शिवाजी’ उत्सव किसने प्रारम्भ किया?

बाल गंगाधर तिलक
45. शेरशाह का मकबरा कहाँ अवस्थित है?

सासाराम
46. महमूद गजवनी के आक्रमणों में सबसे महत्त्वपूर्ण आक्रमण कौन.सा था?

सोमनाथ पर आक्रमण
47. महात्मा बु( को ज्ञान की प्राप्ति कहाँ हुई?

बोधगया निरंजना नदी के तट पर
48. मानव ने ड्डषि कार्य किस युग से आरम्भ किया?

नवपाषाण युग
49. मल्लिका साराभाई किस क्षेत्र से जुड़ी हुई है?

शास्त्रीय नृत्य
50. चित्रकला की बंगाल शैली का अग्रदूत कौन था?

अवनीन्द्रनाथ ठाकुर
51. नृत्य के ‘मोहिनीअट्टम’ रूप का विकास कहाँ हुआ था?

केरल में
52. भारत का दक्षिणतम स्थान ‘इन्दिरा प्वॉइण्ट’ कहाँ स्थित है?

अण्डमान निकोबार द्वीप समूह
53. ‘सुन्दरवन का डेल्टा’ कौन.सी नदी बनाती है?

गंगा.ब्रह्मपुत्र
54.‘ज्वार.भाटा’ की उत्पत्ति में किसका प्रभाव अधिक होता है?

चन्द्रमा
55.भारत में करेन्सी नोट कौन जारी करता है?

भारतीय रिजर्व बैंक
56. भारतीय संविधान की कौन.सी विशेषता इंग्लैण्ड से ली गई है?

संसदीय प्रणाली
57. वर्तमान में भारतीय संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ हैं?

12
58. मंत्रीमण्डल सामूहिक रूप से किसके प्रति उत्तरदायी है?

लोकसभा
59. भारतीय संसद के कामकाज में ‘शून्य काल’ का क्या अर्थ है?

प्रश्न काल और अगली कार्यसूची के बीच का समय
60. ‘ग्रीन पार्क स्टेडियम’ कहाँ स्थित है?
कानपुर

patrika IMAGE CREDIT: patrika