16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटवारी भर्ती परीक्षा के हिन्दी में हल पेपरों की यहां मिलेगी PDF, पंचायती राज एवं ग्रामीण अर्थव्यवस्था के प्रश्न होंगे महत्वपूर्ण

मध्यप्रदेश में 9235 पटवारी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है।

2 min read
Google source verification
patwari exam solved paper in hindi pdf

patwari exam solved paper in hindi pdf

सतना। मध्यप्रदेश में 9235 पटवारी पदों पर होने वाली भर्ती के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए है। प्रदेशभर में पटवारी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगा। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। परीक्षा-केंद्र में प्रवेश पाने के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र और पहचान-पत्र की जरूरत पड़ेगी। परीक्षा के लिए जाते समय अपने प्रवेश पत्र के साथ अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड साथ में ले जाना न भूलें।

परीक्षा देने के लिए टाइमिंग दो घंटे रखी गई है। पूरा पेपर ऑनलाइन पद्धति द्वारा कराया जाएगा। पटवारी भर्ती परीक्षा में पूणांक 100 नंबर का होगा। जिसमें हिन्दी, पंचायतीराज एवं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था, कम्प्यूटर-विज्ञान, सामान्य गणित एवं सामान्य अभिरूचि, सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। यहां MP.PATRIKA.COM आपको ऐसे ही सवालों के जवाब दे रहा है। जिसके माध्यम से आपको पटवारी परीक्षा की तैयारी करने में सहुलियत होगी।

प्रश्न – पंचायती राज व्यवस्था को द्वि-स्तरीय बनाने का सुझाव दिया

➤ उत्‍तर – अशोक मेहता समिति ने

प्रश्न – राज्य निर्वाचन आयोग के गठन से संबंधित अनुच्छेद है

➤ उत्‍तर – 243 K

संबंधित खबरें

प्रश्न – पंचायती राज व्यवस्था में प्रशासन की बुनियादी इकाई है

➤ उत्‍तर – ग्राम पंचायत

प्रश्न – भारत में स्थानीय स्वायत्त संस्था का आरंभ कब हुआ

➤ उत्‍तर – 1687

प्रश्न – पंचायत के चुनाव लडने के लिये उम्मीदवार की आयु कितनी होनी चाहिये

➤ उत्‍तर – 21

प्रश्न – मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम 1993 को किस दिनांक को पारित किया गया

➤ उत्‍तर – 25 जनवरी 1994

प्रश्न – ग्राम पंचायत स्तर के अध्यक्ष (सरपंच) का चुनाब किस रीति से हो अर्थात प्रत्यक्ष होना है या अप्रत्यक्ष यह कौन तय करता है

➤ उत्‍तर – राज्य का विधानमंडल

प्रश्न – संविधान की सातवीं अनुसूची में वर्णित राज्य सूची में पांचवी प्रवष्टि किससे संबंधित है

➤ उत्‍तर – स्थानीय स्वशासन से

प्रश्न – भारत के किस केंद्र शासित प्रदेश में पंचायती राज नहीं है

➤ उत्‍तर – दिल्ली

प्रश्न – जिला पंचायत का सभापती जिलाधीश होना चाहिये” यह सुझाव किस समिति द्वारा दिया गया

➤ उत्‍तर – बलबंत राय मेहता समिती द्वारा

प्रश्न – 74 वां संविधान संशोधन कब लागू किया गया

➤ उत्‍तर – 1 जून 1993

प्रश्न – मध्यप्रदेश का पहला ग्राम न्यायालय कौन सा है

➤ उत्‍तर – झांतला

प्रश्न – मध्यप्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग का गठन किया गया

➤ उत्‍तर – 1 फरवरी 1994

प्रश्न – स्वतंत्र भारत में पंचायती राज की अवधारणा की सिफारिश किसने की

➤ उत्‍तर – महात्मा गांधी ने

प्रश्न – पंचायतों में महिलाओं का प्रतिनिधित्व 50 प्रतिशत करने हेतू किस अनुच्छेद में संशोधन किया गया ➤ उत्‍तर – 243 D

प्रश्न – जी.वी.के. राव समिति का गठन कब हुआ

➤ उत्‍तर – 1985 में

यहां डाउनलोड करें: patwari exam solved paper in hindi pdf