
Sawai Madhopur News: सवाईमाधोपुर। रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान में नए पर्यटन सत्र से ही विवादों का सिलसिला शुरू हो गया है। गत दिनों जहां अवकाश के दिन भी तत्काल में करंट ऑनलाइन बुकिंग का मामला सामने आया था। वहीं अब पर्यटकों को होटल में पिकअप करने गए वाहन चालक और गाइड के साथ अभद्रता करने का प्रकरण प्रकाश में आया है।
दरअसल, सुबह भ्रमण पर जाने के लिए एक कैंटर रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में पर्यटकों को पिकअप करने गया था। इस दौरान पर्यटकों को पिकअप करने के बाद होटल में कैंटर को बैक करते समय एक रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई। इस पर होटल के कार्मिकों ने होटल के गेट को बंद कर दिया। चूंकि सुबह पर्यटकों को सफारी पर जाना था, तो पर्यटकों के कहने पर होटल का गेट खोल दिया गया, लेकिन शाम को फिर से कैंटर को बंद कर दिया।
सुबह की पारी में पर्यटकों को भ्रमण कराने के बाद जब उक्त कैंटर पर्यटकों को छोड़ने के लिए दुबारा उस होटल में गया तो उक्त होटल के पर्यटक कैंटर में से उतर गए। इसके बाद होटल के कार्मिकों ने एक बार फिर होटल के गेट को बंद कर दिया, जबकि उक्त कैंटर में अन्य होटल के पर्यटक भी सवार थे। इस दौरान पर्यटकों ने भी होटल वालों से काफी मिन्नतें की और उन्हें होटल से बाहर जाने देने को कहा।
इस दौरान काफी देर बाद उन्होंने गाइड को होटल में ही रखने की शर्त पर उन्हें जाने देने को कहा। इससे मामला और बिगड़ गया। कैंटर चालक और गाइड का कहना था कि वे पर्यटकों को छोड़कर वापस आ जाएंगे, लेकिन होटल वालों ने जाने नहीं दिया। इसके बाद पर्यटकों ने विरोध किया। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। इसके बाद कैंटर, पर्यटकों और गाइड को होटल से बाहर जाने दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ।
पर्यटकों, गाइड और वाहन चालक के साथ होटल प्रबंधन की ओर से इस प्रकार की अभद्रता करने के बाद रणथंभौर नेचर गाइड एसोसिएशन, रणथंभौर व्हीकल सफारी ओनर्स यूनियन व रणथंभौर वाहन चालक यूनियन की ओर से उक्त होटल का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने और अब उक्त होटल में पर्यटकों को पिकअप करने के लिए नहीं जाने का निर्णय किया गया।
सुबह की पारी में भ्रमण पर जाते समय पर्यटकों को होटल में पिकअप करने गए एक कैंटर से होटल की रेलिंग आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस पर सफारी होने के बाद पर्यटकों को छोड़ने के लिए होटल गए कैंटर को होटल कर्मियों ने अंदर ही बंद कर दिया। बाद में विरोध के बाद होटल प्रबंधन ने गेट खोले। अब यूनियन की ओर से उक्त होटल में पर्यटकों को पिकअप नहीं करने का निर्णय किया है।
-यादवेंद्र, अध्यक्ष, रणथंभौर नेचर गाइड एसोसिएशन, सवाईमाधोपुर
Updated on:
05 Oct 2024 04:46 pm
Published on:
05 Oct 2024 12:27 pm
बड़ी खबरें
View Allसवाई माधोपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
