सवाई माधोपुरPublished: Nov 13, 2022 10:30:23 am
Surendra Chaturvedi
ढील बांध की नहरें क्षतिग्रस्त, irrigation को पानी मिलना मुश्किल
21.5 करोड़ से बनाई गई हैं 43 किमी नहरें
सवाईमाधोपुर जिले में भाड़ौती के ढील बांध से irrigation
के लिए पानी मिलने की उम्मीद लगाए बैठे 36 गांवों के किसानों की उम्मीद इस बार भी विभागीय अधिकारियों की अनदेखी से धूमिल होती दिख रही हैं। इसका कारण बांध की नहरों का क्षतिग्रस्त होना है। जल संसाधन विभाग ने 21 करोड 50 लाख की लागत से 43 किलोमीटर लंबी नहरों का irrigation के लिए पानी उपलब्ध कराने को निर्माण कराया था।