scriptमस्तिष्क के आकार जैसी है ये रेडियो दूरबीन, इसको बनाने की ये है वो वजह | This radio telescope is like the brain size | Patrika News

मस्तिष्क के आकार जैसी है ये रेडियो दूरबीन, इसको बनाने की ये है वो वजह

Published: May 14, 2019 01:15:31 pm

Submitted by:

Deepika Sharma

कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने बनाया एक नया उपकरण
रेडियों दूरबीन स्क्वायर का नाम दिया गया
अंतरिक्ष वैज्ञानिक अधित तेज गति कर सकेंगे आकाश का सर्वेक्षण

radio

मस्तिष्क के आकार जैसी है ये रेडियो दूरबीन, इसको बनाने की ये है वो वजह

नई दिल्ली। वैज्ञानिकों ने दुनिया का एक एेसा रेडियो ( radio )दूरबीन तैयार किया है, जिसकी मदद से अंतरिक्ष वैज्ञानिक अप्रत्याशित रूप से अाकाश में अच्छे तरीके से नजर रख पायेगें। इतना ही नहीं किसी भी मौजूद प्रणाली के मुकाबले यह अधिक तेजी से सर्वेक्षण भी कर पायेंगे। इस बात की पुष्टि अनुसंधानकर्ताओं की ओर से की गई है। बता दें कि इस रेडियों दूरबीन स्क्वायर किलोमीटर को एरे के मस्तिष्क ( brain ) की तरह डिजाइन किया गया है।
‘अभ्यास’ का हुआ सफल परीक्षण, ये हैं इसकी खूबियां

हालांकि इस उपकरण को कैम्ब्रिज के वैज्ञानिकों ने बनाया है। जिन्होंने रेडियों दूरबीन स्क्वायर को तैयार करने के लिए एसकेए के साइंस डाटा प्रोसेस कंसोर्टियम की मदद से इंजीनियरिंग (engneering )डिजाइन को पूरा किया है। साथ ही एसकेए की दूरबीन से मिलने वाले विशाल आकड़ों की समीक्षा कर तैयार किया गया है ये दो कंप्यूटरों में से एक की डिजाइन में पांच वर्षों लगाने के बाद इस काम को पूरे होने के संकेत माने जा रहें हैं।
ग्लोबल वार्मिंग से 2100तक भारत समेत इन देशों को होगा बड़ा खतरा : अध्ययन

एसकेए ओर्गनाइजेशन के एसडीपी के परियोजना प्रबंधक मौरिजियो मिक्कोलिस ने कहा, ‘‘हमारा अनुमान है कि एसडीपी के कंप्यूटर (computer)का कुल गणना क्षमता शक्ति करीब 250 पीफ्लोप है और यह दुनिया के वर्तमान सबसे तेज सुपर कंप्यूटर आईबीएम के समिट से 25 फीसद तेज है.’’
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो