12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना के सनकी मेजर ने मचाया उत्पात, हरकतें देख सभी रह गए दंग, पुलिस को जाल डालकर करना पड़ा काबू

Army Major Created Ruckus : कुछ देर में हालात ऐसे बन गए कि, मेजर को काबू में लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। आखिरकार पुलिस को जाल और रस्सियों का सहारा लेकर मेजर को जकड़ना पड़ा।

less than 1 minute read
Google source verification
Army Major Created Ruckus,

Army Major Created Ruckus :मध्य प्रदेश के सिवनी में सेना के एक सनकी मेजर ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर मामूली विवाद पर जमकर उत्पात मचा दिया। विवाद के बाद जब सिवनी कोतवाली पुलिस सेना के मेजर को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ भी जमकर हाथापाई और विवाद शुरु कर दिया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा।

देखते ही देखते कुछ देर में हालात ऐसे बन गए कि, मेजर को काबू में लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गया। आखिरकार पुलिस को जाल और रस्सियों का सहारा लेकर मेजर को जकड़ना पड़ा, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें- बॉयफ्रेंड के साथ भागकर की इंटरकास्ट मैरिज, घर वालों ने जीवित बेटी का किया पिंडदान, मृत्यु भोज भी करा दिया

जयपुर में मेजर रैंक पर रहा पोस्टेड

बताया जा रहा है कि, सिवनी के बारापत्थर इलाके में रहने वाले सनकी मेजर का नाम राजीव बोपचे है। वो जयपुर में मेजर रेंक के अधिकारी के रूप में पोस्टेड था। जांच में सनकी होने के कारण मेजर के सेना से भगोड़ा होने की भी जानकारी सामने आई है। फिलहाल, कोतवाली पुलिस ने सनकी मेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे पकड़कर जबलपुर सेना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।