मैसेज भेज मांगे रूपये स्वामी चिन्मयानंद मुमुक्षु संकुल के अधिष्ठाता भी हैं। संकुल के अंदर के कई स्कूल भी चलते हैं, जिसमें एसएस कॉलेज, एसएस लॉ कॉलेज, एसएसएमवी, डीएस इंटर कॉलेज, संस्कृत महाविद्यालय भी शामिल है।एसएस कॉलेज के अधिवक्ता ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक मोबाइल नंबर से स्वामी चिन्मयानंद के नंबर पर वाट्सअप मैसेज कर पांच करोड़ रूपये की मांग की गई है। अधिवक्ता ओम सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आशंका जताई है कि आपराधिक षड्यंत्र के तहत कुछ लोग धन उगाही कर संस्था को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
जांच हुई शुरू वहीँ इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। इंस्पेक्टर चौक प्रवेश सिंह का कहना है कि इस मामले की जांच साइबर सेल की मदद ली जा रही है।जल्द ही रूपये मांगने वाले को पकड़ा जाएगा।