
तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र, प्रबंधन ने नहीं दी एंट्री, अब हिंदू संगठनों ने मचाया बवाल
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के एक स्कूल में उस समय बवाल मच गया, जब यहां के एक छात्र को स्कूल के शिक्षकों द्वारा उसका तिलक मीटाकर स्कूल में बैठने की बात कही। छात्र का आरोप है कि, वो तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा था, तभी उसे गेट पर रोककर स्कूल प्रबंधन ने तिलक मिटाकर स्कूल आने को कहा। छात्र ने जब तिलक नहीं मिटाया तो स्कूल टीचर की ओर से क्लास में जबरदस्ती उसका तिलक मिटा दिया। छात्र का ये भी आरोप है कि, शिक्षक की ओर से उसे क्रिश्चियन को भगवान मानने को भी कहा गया।
मामले की जानकारी लगते ही बच्चे के परिजन के साथ एबीवीपी कार्यकर्ताओं समेत अन्य हिन्दू संगठनों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिसके बाद स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। साथ ही, परिजन समेत हिंदू संगठनों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।
स्कूल में भारी पुलिसबल तैनात
यही नहीं, पुलिस की समझाइश पर स्कूल प्रबंधन ने भी माफी मांगी, साथ ही सभी बच्चों को प्रार्थना के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया। इसके बाद स्कूल परिसर 'जय श्रीराम' के नारे गूंज उठे। इसके बाद कहीं जाकर मामला शांत हुआ। हालांकि, स्कूल के बच्चों समेत हिंदू संगठन उन दो शिक्षकों को निलंबित करने पर अड़ गए, जिन्होंने बच्चे का तिलक मिटाते हुए क्रिश्चियन को भगवान मानने को कहा था। फिलहाल, हालात संभालने के लिए स्कूल में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है।
तिलक लगाने के आदेश पर छात्रों ने किया बवाल
मामला जिले के अंतर्गत आने वाले अकोदिया थाना इलाके के एक निजी अल्फोंसा हायर सेकंडरी स्कूल का है, जहां एक छात्र को तिलक लगाकर स्कूल आना प्रतिबंधित कर दिया गया था, जिसपर स्कूली छात्रों के साथ-साथ उनके कई परिजन एकमत होकर होकर हंगामे में शामिल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही अकोदिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन स्कूली छात्रों ने धार्मिक भावनाओं के आहत होने का हवाला देते हुए संबंधित शिक्षोकों को निलंबित करने की बात पर अड़ गए।
हिंदू संगठनों की नसीहत
वहीं, हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन को नसीहत देते हुए कहा कि, अब से हर रोज सर्व धर्म के हिसाब से प्रार्थना होनी चाहिए। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों से माफी मांगते हुए स्कूल परिसर में प्रार्थना करवाई। प्रार्थना के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी स्कूल प्रबंधन द्वारा करवाय गया। इस दौरान बच्चों ने स्कूल परिसर में जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए और स्कूल प्रबंधन ने भी बच्चों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
Published on:
22 Jul 2023 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशाजापुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
