
कोरोना का कहर : शहर से निकलकर अब दिनों दिन गांवों में पसार रहा पैर, अब तक हो चुुकी हैं 15 मौतें
शामली। रेलवे की सुरक्षा एजेंसी भी कोरोना की चपेट में है। शामली के आरपीएफ थाने में ड्यूटी करने वाले एक आरपीएफकर्मी की रिपाेर्ट पॉजिटिव आई है। इस रिपाेर्ट के पॉजिटिव आने के बाद 13 आरपीएफकर्मियों समेत 21 लोगों काे क्वारंटीन कर दिया गया है।
क्वारंटीन किए गए 21 लोगों में 13 कांस्टेबल और 8 पॉजिटिव आए कांस्टेबल के परिवार के सदस्य है। इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि, जिस कॉन्स्टेबल में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है वह दो मई को शामली आरपीएफ थाने से ड्यूटी खत्म कर चेन्नई में ड्यूटी करने गया था। जब चेन्नई पहुंचने पर कॉस्टेबल का केरोनो टेस्ट कराया गया ताे रिपाेर्ट पॉजिटिव निकली। यह रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद शामली रेलवे स्टेशन पर बने आरपीएफ थाने में हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने पॉजिटिव आए आरपीएफकर्मी के संपर्क में रहे 13 कॉन्सटेबल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं।
यह भी पढ़ें: Weather Alert: बारिश के बाद मौसम साफ, अब आठ दिन में तापमान का रिकार्ड टूटने के आसार
मामला जनपद शामली के रेलवे स्टेशन आरपीएफ थाने का है। लॉकडाउन से पहले चेन्नई में ड्यूटी करने वाला एक कांस्टेबल अपने घर झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव खोड़समा आया हुआ था। बाद में इसने डीजी के आदेश पर शामली आरपीएफ थाने में ही आमद दर्ज करा ली थी। यहां उसने काफी दिनों तक ड्यूटी की जिसके बाद दो मई को कांस्टेबल को चेन्नई के लिए भेज दिया गया। शामली रेलवे स्टेशन से मालगाड़ी में कई लोगों को बैठाकर भेजा गया था। चेन्नई में पहुंचने के बाद जब इस कांस्टेबल की जांच की गई तो उसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। रिपाेर्ट पॉजिटिव आने के बाद शामली आरपीएफ थाने काे इसकी खबर मिली।
जिला चिकित्सा विभाग की टीम ने आरपीएफ थाने में तैनात 13 कॉन्स्टेबल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजते हुए इन सभी काे क्वारंटीन कर दिया है। इन 13 कॉन्सटेबल में से तीन कॉन्स्टेबल शामली आरपीएफ थाने में ड्यूटी पर तैनात हैं जबकि 10 कॉस्टेबल ऐसे हैं जो लॉकडाउन के चलते जनपद शामली में फंस गए थे और रेलवे डीजी के आदेश के बाद शामली रेलवे विभाग के आरपीएफ थाने में अपनी ड्यूटी कर रहे थे।
लॉकडाउन के दौरान आरपीएफ थाने पर लगभग 50 से ज्यादा कॉन्स्टेबलों ने अपनी आमद कराई थी। हालांकि अभी भी 30 से ज्यादा कॉन्स्टेबल अपनी आमद कराते हुए वहां पर ड्यूटी कर रहे हैं। अब शामली आरपीएफ विभाग चुपके से इन्हे चेन्नई और मुंबई भेजने की तैयारी में जुटा हुआ है।
आरपीएफ के कॉन्स्टेबल में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी जसजीत कौर का कहना है कि आरपीएफ का एक कॉन्स्टेबल अपनी टीम का साथ छुट्टी के दौरान जनपद शामली में आया हुआ था। जो शामली आरपीएफ थाने के सम्पर्क में भी रहा है। जब उसने चेन्नई में जाकर अपनी ड्यूटी ज्वाइन की तो उसके बाद डॉक्टरी परीक्षण में कॉन्स्टेबल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उसके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल लेते हुए उनको क्वारंटीन किया जा रहा है।
Updated on:
07 May 2020 08:36 pm
Published on:
07 May 2020 08:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशामली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
