17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बनीं शिक्षक, देखें वीडियो

मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बनीं शिक्षक, देखें वीडियो

3 min read
Google source verification
mil banche abhiyan

मिल बांचें मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत कलेक्टर बनीं शिक्षक, देखें वीडियो

शिवपुरी । मिल बांचें मध्यप्रदेश आज जिले भर के 2957 स्कूलों में आयोजित किया गया। कलेक्टर शिल्पा गुप्ता कोर्ट रोड स्थित कन्या माध्यमिक विद्यालय में पहुंचीं। यहां उन्होंने बच्चों को किताबी पाठ के साथ-साथ बच्चों को जीवन में सफल होने का सबक सिखाते हुए कहा कि हर बच्चा बड़े लक्ष्य के साथ एक छोटा लक्ष्य भी निर्धारित करे ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : जमीन के विवाद पर चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या

कलेक्टर शिल्पा गुप्ता ने बच्चों को बताया कि वह आइएएस ऑफिसर से पहले वह एक टीचर बनना चाहतीं थीं, इसी के चलते उन्होंने ग्रेजुएशन के बाद बीएड किया। टीचर बनीं और उसी साल आइएएस में उनका सिलेक्शन हो गया तो उन्होंने टीचर की जॉब छोड़ दी। उन्होंने बच्चों को बताया कि जब वह छोटी थीं तो उन्होंने एक बार अपने स्कूल की टीचर्स को अपनी मर्जी से पैसे खर्च करते देखा ।

यह भी पढ़ें : VIDEO : ट्रैफिक पुलिस की अनोखी कार्यवाही, पुलिस ने वाहन के साथ किया ये.....

वहीं दूसरी ओर उनकी मां को हर खर्च के लिए पापा पर निर्भर रहना पड़ता था। बकौल कलेक्टर उसी समय उन्होंने तय कर लिया था कि शादी के बाद घर में चौका चूल्हा करने की बजाय कुछ बनेंगी। उन्होंने छात्राओं के पूछने पर उन्हें यह भी बताया कि वे आइएएस कैसे बन सकती हैं ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : शिवराज सरकार का व्यापारियों के लिए अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, व्यापारियों में खुशी की लहर

इस दौरान बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर, मावि के एचएम सिविल राम भगत तथा प्रावि के एचएम वत्सराज राठौड़ सहित स्कूल का स्टाफ उपस्थित था ।

यह भी पढ़ें : अलर्ट : यहां आए दिन होते हैं हादसे, जाती है कईं जानें, See Video


मैडम! चावल कच्चे व सब्जी में आते हैं कीड़े

कलेक्टर ने जब मावि की छात्राओं से एमडीएम की जानकारी चाही तो छात्राओं ने कहा कि एमडीएम में उन्हें पतली-पतली रोटियां दी जाती हैं, कभी चावल कच्चे आते हैं तो कभी सब्जी में कीड़े आ जाते हैं। इस पर कलेक्टर ने समूह संचालक से बात की तथा उसे तल्ख लहजे में समझाइश देकर कहा कि सप्ताहभर में यदि एमडीएम की स्थिति नहीं सुधरी तो वह उसके समूह को हटा देंगी। उन्होंने स्कूल के जिम्मेदार लोगों को भी इस संबंध में ध्यान रखने की बात कही ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : आचार्य विनम्रसागर का बयान : 700 से ज्यादा श्रद्धालु के सामने कही ये बात.....

माता-पिता के बाद गुरू ही ईश्वर है

जिला पंचायत सीईओ राजेश जैन मिल बांचें कार्यक्रम के तहत आदर्श नगर मावि में पहुंचे। उन्होंने वहां बच्चों को बताया कि पृथ्वी पर माता-पिता के बाद यदि कोई ईश्वर है तो वह सिर्फ गुरू है। इसलिए हर बच्चे को अपने गुरू का सम्मान करते हुए उससे जितना सीखने को मिले सीखना चाहिए, गुरू से मिला ज्ञान ही जीवन में सफलता की सीढ़ी तक ले जाता है। उन्होंने बच्चों के लिए खेल किट तथा लाइब्रेरी सेंशन की। गिफ्ट अ बुक के तहत उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद की किताबें स्कूल लाइब्रेरी के लिए गिफ्ट कीं ।

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर : मोहिनी सागर में डूबे दो भाई, पांच को जिंदा बचाया, कमजोर दिल वाले न देखे वीडियो...

मैं मदद कर दूंगी, पर इससे जीवन नहीं कटेगा

कन्या मावि की कक्षा ८ की छात्रा चाइना परिहार व उसकी बहन आशा परिहार ने कलेक्टर को बताया कि उनके मम्मी-पापा का देहांत हो गया है। वह बड़े भाई के साथ रहती हैं और इस समय काफी परेशान हैं। छात्राओं ने पांच हजार रुपए की मदद की मांग की। इस पर कलेक्टर ने छात्राओं से कहा कि मैं आपकी मदद तो कर दूंगी लेकिन आप हिम्मत मत हारना, पढ़ाई मत छोडऩा और जीवन में पढ़ लिख कर कुछ बनना जरूर ।

यह भी पढ़ें :VIDEO : 30 हजार का इनामी बदमाश को पुलिस ने जंगलों से पकड़ा

इन्होंने भी ली क्लास

पुलिस अधीक्षक राजेश हिंगणकर ने शासकीय मावि पुलिस लाइन, सीसीएफ कोमलिका मोहंता ने फतेहपुर मावि, मछुआ कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त राजू बाथम ने फिजिकल मावि स्कूल, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डीईओ आरए प्रजापति ने मावि ठर्रा, डीपीसी शिरोमणि दुबे ने पड़ाव मजरा, जनपद सीईओ गगन वाजपेयी ने सिखों का मजरा में बच्चों को मोटीवेट किया ।