
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी पिछले 10 साल से भारत के लिए घरेलू मैदान सा बन गया है… इस मैदान पर भारत आस्ट्रेलिया के लिए दो धारी तलवार जैसा है, भारत ने पिछले 10 साल में मेलबर्न में 3 टेस्ट मैच खेले हैं. इनमें से दो में उसे जीत मिली है, जबकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया एक भी नहीं जीत सका है…1978 में पहले बिशन सिंह बेदी और फिर 1981 में गावस्कर की कप्तानी में जीते, आगे 2018 में कोहली ने तो 2020 में रहाणे ने भी अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाई और इसके साथ ही यहां बुमराह की गेंदों पर कंगारू भाग खड़े होते हैं, 2018 में यहां बुमराह ने 9 विकेट लिए तो 2020 में 6 विकेट लेकर आस्ट्रेलिया की नींव हिला दी…. ऐसे में भारत का मेलबर्न में अजय अभियान जारी है… उम्मीद करते हैं ये कायम रहेगा, पत्रिका के लिए कृपाशंकर शर्मा की रिपोर्ट
Published on:
19 Dec 2024 05:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग