अश्विन के संन्यास पर पीएम भावुक, लिखी चिट्ठी ! | PM Modi Heartfelt letter to R Ashwin

PM Letter to Ashwin : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को लेटर लिखा है। PM ने इस पत्र के जरिए अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मोदी ने पत्र में लिखा- ऐसे समय में जब हर कोई और ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल (Carrom ball) फेंकी, जिसने सभी को चकमा दे दिया।

less than 1 minute read
Google source verification

PM Letter to Ashwin: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Letter to Ashwin) ने पूर्व क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन को लेटर लिखा है। PM ने इस पत्र के जरिए अश्विन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं। मोदी (PM Modi Heartfelt letter to R Ashwin) ने पत्र में लिखा- ऐसे समय में जब हर कोई और ज्यादा ऑफ-ब्रेक की उम्मीद कर रहा था, आपने एक ऐसी कैरम बॉल (carrom ball) फेंकी, जिसने सभी को चकमा दे (carrom ball of ashwin) दिया। लोगों को जर्सी नंबर-99 की कमी खलेगी, क्रिकेट प्रेमी हमेशा उस पल को याद करेंगे, जब आपने क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था। अश्विन ने 18 दिसंबर को गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। बतादें कि रविचंद्रन अश्विन देश के लिए 2010 से 2024 के बीच कुल 287 मैच खेलने में कामयाब रहे। इस बीच उनको 379 पारियों में 765 सफलता हाथ लगी। देश के लिए वह टेस्ट क्रिकेट में 537, वनडे में 156 और टी20 में 72 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।

#BGT2025में अब तक