10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

9वीं की छात्रा ने धारदार हथियार से खुद का गला गोदा, CCTV में कैद हुई सनसनीखेज घटना, मनचले से थी परेशान

MP News : 9वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा ने स्कूल परिसर के बाहर धारदार हथियार से खुद के गले को गोद लिया है। छात्रा ने ये खौफनाक कदम एक मनचले से परेशान आकर उठाया है। खुद पर किए इस हमले से छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के सीधी जिले के सेमरिया इलाके से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां 9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल परिसर के बाहर धारदार हथियार से खुद के गले को गोद लिया है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने ये खौफनाक कदम एक मनचले से परेशान आकर उठाया है। खुद के गले पर किए इस जानलेवा हमले से छात्रा गंभीर रूप से घायल हुई है। ये पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है, जो अब सोशल मीडिया पर खासा सनसनी फैला रहा है। बता दें कि मामला सेमरिया हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित बाजार का है।

इधर खुद के गले पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार करने से छात्रा गंभीर रूप से घायल होकर मौक पर ही गिर पड़ी। इसके बाद स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने तत्काल इस घटना की जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तत्काल छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत और बिगड़ने पर रीवा के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।

ताबड़तोड़ खुद के गले पर किए 7 से ज्यादा वार

बता दें कि छात्रा ने खुद का गला काटने के लिए धारदार चाकू से एक-दो नहीं बल्कि ताबड़तोड़ 7 से ज्यादा वार किए। खुद के हाथों से अपना ही गला गोदने से छात्रा बुरी तरह घायल हो गई। ये पूरी घटना सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह भी पढ़ें- दो समुदायों के बीच तनाव, दोनों तरफ से जमकर पथराव, भारी पुलिसबल हुआ रवाना

छेड़छाड़ से परेशान थी छात्रा

छात्रा का खुद पर वार करने का कारण कुछ और नहीं बल्कि उसके साथ छेड़छाड़ थी। छात्रा की कक्षा में पढ़ने वाली उसकी सहेली के मुताबिक एक लड़का उसे बीते कई दिनों से तंग कर रहा था, जिससे त्रस्त आकर उसने ये खौफनाक कदम उठाया है। छात्रा पहले उस लड़के से मिली। इस दौरान दोनों के बीच पता नहीं क्या बातचीत हुई और एकाएक छात्रा दौड़ते हुए नजदीक की एक मोची की दुकान पर दौड़ते हुए गई। यहां से उसने जूता कटिंग में इस्तेमाल की जाने वाली रांपी उठाई और एकाएक खुद के गले पर वार करना शुरू कर दिये। फिलहाल, घायल छात्रा की सहेली की निशानदेही पर पुलिस ने मनचले युवक को भी गिफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।