scriptपौधरोपण के साथ विद्यार्थियों ने लिया संकल्प | Students take pledge with plantation | Patrika News

पौधरोपण के साथ विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

locationसीकरPublished: Aug 12, 2018 03:00:22 pm

Submitted by:

Jyoti Patel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

rajasthan news

पौधरोपण के साथ विद्यार्थियों ने लिया संकल्प

सीकर. सीकर में राजस्थान पत्रिका और एसबीएस शिक्षण समूह की ओर से हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के तहत पौधरोपण हुआ। इस दौरान नामी बॉक्सर और अर्जुन पुरस्कार विजेता मंदीप जांगड़ा ने कहा कि अभी वक्त है संभलने का है। साथ ही उन्होंने कहा की यदि युवा पीढ़ी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उचित कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में सिलेण्डर साथ लेकर चलने पड़ेंगे। इस मौके पर जिला कलक्टर नरेश कुमार ठकराल ने राजस्थान पत्रिका के सामाजिक सरोकारों की सराहना की। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने भी पौधरोपण किया।
वहीं ग्राम पंचायत क्षेत्र में १५०० से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इस दौरान जिला कलक्टर ने पिछले वर्ष हरयाळो राजस्थान के तहत सभी विद्यार्थियों को घर लगाने के लिए दिए एक-एक पौधे की जानकारी ली। ज्यादातर विद्यार्थियों ने बताया कि पिछले वर्ष के पौधे जिन्दा है और वह उनकी दोस्त की तरह देखभाल करते है। श्रीराम कोचिंग क्लासेज के निदेशक सुभाष मील ने कहा कि पर्यावरण के बिना यह धरती सूनी है। इसलिए बारिश के मौसम में प्रत्येक व्यक्ति को पौधे लगाने चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो