scriptछोटे से गांव के इस युवक ने किया कमाल, फिल्म में देखा और बना दिया रोबोट | Made robot Rajkumar of luniya in sri ganganagar | Patrika News

छोटे से गांव के इस युवक ने किया कमाल, फिल्म में देखा और बना दिया रोबोट

locationश्री गंगानगरPublished: Sep 02, 2018 08:14:11 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

sri ganganagar
श्रीगंगानगर। कहते हैं प्रतिभा को साधन सुविधाओं या परिचय की जरूरत नहीं होती। तमाम अभावों और परेशानियों के बीच वह खुद के लिए स्थान बना ही लेती है। जी हां, कुछ एेसा ही कर दिखाया है गांव लूणिया के युवक राजकुमार ने।
राजकुमार ने बॉलीवुड की एक फिल्म में ‘मशीनी मानव’ यानी रोबोट बनाने की तकनीक क्या देखी, बस रोबोट बनाने की ही ठान ली। मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले परिवार से संबंध रखने वाले राजकुमार के सामने बड़ी परेशानी थी इसके लिए रुपए जुटाने की। उसने मेहनत मजदूरी से प्राप्त रुपए में से कुछ राशि बचाई और बना डाला 65 हजार रुपए की लागत से साढ़े चार फीट लंबा 45 किलो वजनी रोबोट।
बांसवाड़ा में तिहरा हत्याकांड: पिता और 2 बेटों को सरेआम यूं उतारा मौत के घाट, वीडियो देख कांप जाएंगे


साइकिल, बाइक और कार की सामग्री की उपयोग
राजकुमार बताते हैं कि उन्होंने फिल्म में जब देखा कि रोबोट आसानी से काम कर सकता है तो मेहनत मजदूरी की राशि से रुपए बचाए। करीब साढ़े तीन वर्ष की अथक मेहनत के बाद 65 हजार रुपए खर्च कर बना दिया रोबोट।
उन्होंने बताया कि उनका बनाया यह रोबोट छह गिलास, ट्रे और जग उठाने की क्षमता रखता है। इसमें पांच दिन का बैटरी बैकअप भी है। उसने पहले रोबोट का डिजाइन कागज पर उकेरा और बाद में इसे असली रूप दिया।
उदयपुर में चार साल की मासूम से हैवान‍ियत, बच्ची की हालत देख मां—बाप के उड़े होश


रोबोट के अंग है स्वचालित
पांच दिन के बैटरी बैकअप वाले इस रोबोट के गर्दन और हाथ स्वचालित है तथा इसमें एक ऑटोमैटिक लिफ्ट पंप लगा है। लकड़ी के बने इस रोबोट में 12 वॉल्ट की आठ बैटरी है। इसमें रिमोट संचालित ऑटोमैटिक पानी की ट्रे भी लगी है। यह रॉबोट साढ़े चार फीट का है तथा इसका वजन 45 किलो है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो