31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bhojpuri Viral Video: पवन सिंह और काजल राघवानी के बीच पहले तकरार और फिर प्यार, देखें वीडियो

इस साफ सुथरी देशभक्ति फिल्म को भारत के सेंसर वोर्ड ने भी यू/ए सर्टिफिकेट दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 31, 2018

Pawan Singh

Pawan Singh

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह की आवाज के आज लोग कायल हैं। उनका फेमस सॉन्ग 'लॉली पॉप लागेलू...' विदेशों में भी सुना जाता है। आए दिन कोई ना कोई भोजपुरी वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं। अब इन दिनों इंटरनेट पर पवन सिंह और काजल राघवानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो पिछले साल रिलीज हुई फिल्म 'भोजपुरिया राजा' का है, जिसमें दोनों ही स्टार्स धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं।







तेजी से वीडियो हो रहा वायरल

फिल्म 'भोजपुरिया राजा' में पवन सिंह और काजल राघवानी पर फिल्माया गया गाना अब यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को अब तक तीन लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में फिल्म के कई सीन्स को जोड़े गए हैं। इसमें काजल पहले सीन में पवन से लड़ते हुए दिखाई दे रही हैं। उसके बाद वह उनके साथ डांस करती हुई भी नजर आ रही हैं।

Jable Jagal Bani Bhojpuri Song: जब काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव को किया परेशान, तो आ गया गुस्सा







ये है पवन का जलवा

इस महीने 10 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई पवन सिंह की फिल्म 'मां तुझे सलाम' का जलवा फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा था। यह फिल्म बिहार झारखंड के 51 सेंटरों में प्रदर्शित हुई थी। 'मां तुझे सलाम' ने शानदार कलेक्शन के साथ ओपनिंग दर्ज कराई। यशी फिल्म्स के बैनर तले बनी 'मां तुझे सलाम' को दर्शकों से खूब प्यार मिला। इस साफ सुथरी देशभक्ति फिल्म को भारत के सेंसर वोर्ड ने भी यू/ए सर्टिफिकेट दिया जिसका मतलब है कि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखने योग्य है। इस फिल्म के निर्माता अभय सिन्हा व समीर आफताब थे वहीं इस मूवी के निर्देशक असलम शेख हैं।

Superstar Teaser: सपना चौधरी का देसी स्वेग, बढ़ा देंगे दिलों की धड़कने

रश्मि देसाई ने खेसारी के भोजपुरी गाने 'धुकुर धुकुर...' पर मचाया धमाल

Story Loader