'मैं Johnny Depp से बहुत प्यार करती हूं!', दुनियाभर में अपनी फजीहत करवा चुंकीं Amber Heard के बदले बोल
#MaheshBabu said to #SSRajamouli not to cast Any Bollywood Actress opposite him in next movie. He wants only work with Tollywood Actresses.
— Umair Sandhu (@UmairSandu) June 15, 2022
इस खबर के सामने आने के बाद अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म से इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस का पत्ता कट सकता है. खबरों के मुताबिक महेश बाबू अपनी इस अपकमिंग मेगा बजट पैन इंडिया रिलीज फिल्म में किसी टॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ ही काम करना चाहते हैं, फिर वो चाहे कोई भी हो, लेकिन को किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम नहीं करना चाहते. वहीं खबर आ रही थी कि 'RRR' में आलिया अपने छोटे किरदार से नाराज थी, जिसके बाद निर्देशक ने उनको इस फिल्म में लीड रोल देने का वादा किया था, जो शायद अब पूरा नहीं हो पाएगा.
Superstar #MaheshBabu about his next with #SSRajamouli : "There are multiple ideas going on so we've zeroed in on anything. It's a dream come true for me, we've been trying to work for a long time and it's happening finally" pic.twitter.com/PevOO2SbX7
— Thyview (@Thyview) June 2, 2022
वैसे ऐसा कोई पहली बार नहीं है जब महेश बाबू ने बॉलीवुड के खिलाफ अपनी ऐसा कड़वी बात बयां की है. इससे पहले भी एक्टर ने बॉलीवुड को लेकर कई बार ऐसे बयान दिए हैं, जिनके चलते उनको कुछ लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ता है. कुछ समय पहले अपनी फिल्म 'मेजर' के दौरान भी महेश बाबू ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'उन्हें नहीं लगता कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड कर सकता है', जिसके बाद से एक्टर की सोशल मीडिया पर खूब आलोचा हुई थी और उनको एक इगोस्टिक एक्टर बताया गया था.